Hindi NewsBihar NewsBanka NewsDemand for Action Against Irregularities in Banka-Belhar Road Construction

विधान सभा में विधायक ने उठाए सड़क की गुणवत्ता पर सवाल

बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधिबेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि स्थानीय विधायक मनोज यादव ने विधान सभा में पाठ निर्माण मंत्री से बांका बेलहर सड़क निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 6 March 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
विधान सभा में विधायक ने उठाए सड़क की गुणवत्ता पर सवाल

बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक मनोज यादव ने विधान सभा में पाठ निर्माण मंत्री से बांका बेलहर सड़क निर्माण कार्य में हुए अनियमितता पर संबंधित अधिकारी और संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। विधायक मनोज यादव ने पथ निर्माण मंत्री से पूछा है कि बांका जिलाधिकारी के आवास से साहबगंज बाजार तक एक वर्ष पूर्व हुए 32 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य के बाद सड़क जगह जगह टूट गई है। निर्माण में अनियमितता बरती गई है। उन्होंने पथ निर्माण मंत्री से कार्रवाई की मांग किया है। प्रश्न का उत्तर देते हुए पथ निर्माण मंत्री ने कहा है कि बांका बेलहर पथ का निर्माण दो योजनाओं से हुआ है। एक योजना के तहत जिलाधिकारी आवास से पोखरिया तक 7.70 किलोमीटर बनी है। जबकि दूसरी योजना आरसीपीएलडब्लूईए के तहत 32.45 किलो मीटर सड़क समुखिया मोड़ से पोखरिया होते हुए साहबगंज बाजार तक 31/3/23 को बनी है। ये बनी हुई सड़कें पूर्ण रूप से गुणवत्ता पूर्ण बनी है और अनुरक्षण में है। समय समय पर स्नवेदक को निर्देशित किया जाता है और नेशनल क्वालिटी मोनिटर और स्टेट क्वालिटी मोनिटर द्वारा जांच किए गए हैं और जांच फल प्रतिवेदन संतोषजनक पार गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें