Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाDelay in Establishing APHCs in Amarpur Local Demands Action

पांच वर्षों से एपीएचसी बनने की बाट जोह रहे हैं लोग

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए करीब 15-16

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 24 Nov 2024 01:20 AM
share Share

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए करीब 15-16 वर्ष पूर्व तीन नये अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया गया था। इसमें स्वास्थ्य उपकेंद्र डुमरिया, स्वास्थ्य उपकेंद्र महादेवपुर एवं रामपुर गांव में एपीएचसी बनाने का प्रस्ताव दिया गया। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उस समय तीनों जगहों पर एपीएचसी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अमरपुर के तात्कालीन विधायक एवं पूर्व मंत्री तथा महादेवपुर के ग्रामीण प्रो सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के प्रयास से एपीएचसी महादेवपुर कागज पर ही शुरू हो गया। लेकिन एपीएचसी डुमरिया का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। करीब पांच वर्ष पूर्व गरीबपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया नरोत्तम तिवारी के प्रयास से एपीएचसी डुमरिया में जमीन का सर्वे कर रेफरल अस्पताल के तात्कालीन प्रभारी डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने पत्रांक 50 आरकेएस, दिनांक 7.2.19 को सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेजी जिसमें स्थल का निरीक्षण करने तथा जमीन उपलब्धता की रिपोर्ट थी। इसके बाद जिला स्वास्थ्य समिति ने भी इस पर संज्ञान लेकर 12 फरवरी 19 को बीएमएसआईएल पटना के महाप्रबंधक को एपीएचसी डुमरिया में भवन निर्माण कराने को लेकर पत्र लिखा। जिसकी प्रतिलिपि स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, बांका डीएम, क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भागलपुर आदि को भी दी गई। लेकिन पांच वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी इन दोनों एपीएचसी को शुरू करने की कोई कोशिश नहीं की गई। इस बीच आरटीआई कार्यकर्ता केके सिंह ने पिछले 28 अक्टूबर को सिविल सर्जन से आरटीआई से डुमरिया के भवन निर्माण कार्य को लेकर अद्यतन रिपोर्ट मांगी। लेकिन सिविल सर्जन ने 16 नवंबर को बीएमएसआईएल के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर उनसे ही रिपोर्ट भेजने की मांग कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजनीतिक कारणों से महादेवपुर एवं डुमरिया में एपीएचसी का काम अटका पड़ा है। स्थानीय लोगों ने दोनों एपीएचसी को जल्द शुरू करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें