Hindi NewsBihar NewsBanka NewsDegree College Approved for Amarapur Local Students to Benefit from Higher Education

अमरपुर में डिग्री कॉलेज खुलने की जगी उम्मीद

बोले बांका फॉलोअप बोले बांका फॉलोअप अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में डिग्री कॉलेज नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे छात्र छात्राओं

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 17 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
अमरपुर में डिग्री कॉलेज खुलने की जगी उम्मीद

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर में डिग्री कॉलेज नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे छात्र छात्राओं को अब आने वाले दिनों में स्थानीय स्तर पर ही उच्च शिक्षा मिलेगी। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने बोले बांका के तहत विगत 17 फरवरी को " कॉलेज के अभाव में उच्च शिक्षा को भटकते हैं छात्र को प्रमुखता से प्रकाशित किया था तथा स्थानीय सांसद एवं विधायक से अमरपुर में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की थी। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने पिछले नौ अप्रैल को राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि चिन्हित करने का निदेश दिया है। शिक्षा सचिव के इस निदेश के बाद अमरपुर में भी डिग्री कॉलेज खुलने की संभावना बन गई है। शिक्षा सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष वर्ष 25-26 के बजट अभिभाषण में की गई घोषणा के आलोक में सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि चिन्हित की जाए। पत्र में लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 25-26 के बजट अभिभाषण में राज्य के उन प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से एक-एक डिग्री कॉलेज की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई है। जहां पूर्व से अंगीभूत डिग्री कॉलेज संचालित अथवा प्रस्तावित नहीं है। बजट अभिभाषण में की गई उक्त घोषणा के आलोक में राज्य के वैसे प्रखंड की सूची संलग्न करते हुए इन प्रखंडों में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु जमीन चिह्नित कर विभाग में प्रतिवेदन करें। डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु प्रावधान के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में पांच एकड़ तथा शहरी क्षेत्र में ढाई एकड़ भूमि वांछनीय है। राज्य सरकार के शिक्षा सचिव द्वारा पत्र जारी करने की सूचना मिलने पर अमरपुर के भोलू पोद्दार, महादेवपुर के आयुष देव, पूर्व मुखिया सूर्यदेव सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा हिंदुस्तान अख़बार के प्रति आभार व्यक्त करते कहा कि यह अखबार शिक्षा के साथ-साथ आम लोगों की समस्याओं को प्रकाशित कर एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा अब अमरपुर में भी डिग्री कॉलेज खुलने की उम्मीद जगी है तथा अब इस क्षेत्र के बच्चे आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें