पंजवारा क्षेत्र में चक्रवाती तूफान दाना का दिखा असर
पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवार्ती तूफान दाना का असर लगातार दूसरे दिन शनिवार को पंजवारा एवं इसके
पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवार्ती तूफान दाना का असर लगातार दूसरे दिन शनिवार को पंजवारा एवं इसके आसपास के इलाकों मे दिखा।शुक्रवार रात से शुरू हुए रिमझिम बारिश का सिलसिला शनिवार को भी थम-थम-कर जारी रहा।चक्रवार्ती तूफान की वजह से पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे।और रिमझिम बारिश होती रही।पिछले दो दिनों से रुक-रुक हो रहें रिमझिम बारिश एवं हवा के चलने से तापमान में काफी गिरावट आ गई है।मौसम का मिजाज बदलने के चलते लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है।वहीं दूसरी और बेमौसम बारिश होने से किसानों को अपने धान के फसल के खराब होने की चिंता सताने लगी है।क्योंकि अभी किसानों का धान खेतों में ही लगा हुआ है।चक्रवार्ती तूफान की वजह से बारिश अगर ज्यादा हुआ तो खेतों में लगी हुई धान के फसल की नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है,कि क्षेत्र में चक्रवार्ती तूफान का एक-दो दिनों तक असर रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।