Hindi NewsBihar NewsBanka NewsCultural Festivity Shines at Mandar Mahotsav with Hemant Brajwasi and Swati Mishra

हेमंत ब्रजवासी व स्वाति मिश्रा के गीतों पर झूमे श्रोता

मंदार महोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम मंदार महोत्सव सांस्कृति कार्यक्रम सर्द भरी रात में हेमंत के गीतों पर झूम उठा मंदार महोत्सव बौसी। निज संवाददाता मं

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 15 Jan 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on

बौसी। निज संवाददाता मंदार महोत्सव का सांस्कृतिक मंच पहले दिन ख्याति प्राप्त गायक हेमंत ब्रजवासी स्वाति मिश्रा के नाम रहा। दोनों ही कलाकारों ने अपने गीतों से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। हेमन ने तेरे बिन नई लगदा...जब गाया तो सभी झूमने लगे। इसके बाद तेरी दीवानी दीवानी....वो नजरों से... जय राधे राधे...प्रेम बहुत है आप मेरे दिल में रहते हैं दिल को निकल आदि गीतों की झड़ी लगा दी। इसके बाद दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।

वहीं इसी मंच पर राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी फेम सिंगर स्वाति मिश्रा का कार्यक्रम हुआ। स्वाति मिश्रा ने राम आएंगे तो अंगना... से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद स्वाति मिश्रा के भजनों पर श्रोता झूमने को विवश हो गए। भजन गायिका ने मंच पर चढ़ते ही राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी भजन से माहौल में भक्ति का रस घोल दिया. मालूम हो की इस गाने से प्रसिद्धि पा चुकी गायिका स्वाति मिश्रा को सुनने के लिए भारी संख्या में दूर-दूर से लोग पहुंचे हुए थे. श्रोताओं की मांग पर एक के बाद एक भजन सुना कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया, राम मंदिर में मिल बा सहित तमाम गाने सुनाएं। उन्होंने भोजपुरी मैथिली एवं अंगिका में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि मंदार एक देवभूमि है और यहां आकर काफी अच्छा है। कार्यक्रम के समापन पर डीएम अंशुल कुमार के द्वारा हेमंत ब्रजवासी एवं स्वाति मिश्रा को साल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी मंच पर लोक कलाकारों में गुरुकुल डांस एकेडमी गोड्डा के बच्चों ने काली मां के नृत्य पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में एसडीओ अविनाश कुमार एसडीपीओ विपिन बिहारी, सीओ कुमार रवि बीडीओ अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें