Hindi NewsBihar NewsBanka NewsCriminal Arrested with Illegal Country-made Gun in Rajoan Bihar

बांका : अपराध की योजना बना रहा अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार

नवादा बाजार पुलिस ने रजौन में एक अपराधी प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया है। वह धनकुंड थाना क्षेत्र के अरसंडा गांव का निवासी है और अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने उसे संध्या गश्त के दौरान भागने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 5 March 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
बांका : अपराध की योजना बना रहा अपराधी देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार

रजौन(बांका), निज संवाददाता। नवादा बाजार पुलिस ने मंगलवार को अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार युवक धनकुंड थाना क्षेत्र के अरसंडा गांव निवासी कामेश्वर तांती का  21 वर्षीय पुत्र  प्रभात कुमार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि प्रभात कुमार किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। एसआई शंकर शर्मा, दिनेश कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ संध्या ग़स्ती के लिए निकले थे, इस दौरान पुलिस को देखकर  प्रभात कुमार भागने लगा, तब पुलिस को शक हुआ, और उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उसे कोतवाली चौक से गिरफ्तार किया है। नवादा सहायक थाना की पुलिस उसके अपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें