विधायक ने विधानसभा में उठाया सड़क निर्माण का मुद्दा
धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधिधोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही धोरैया प्रखंड अंतर्गत हसाय गांव से ललसहिया

धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही धोरैया प्रखंड अंतर्गत हसाय गांव से ललसहिया गांव तक सड़क का निर्माण शीघ्र होगा। करीब 3 किलोमीटर वाली इस कच्ची सड़क के निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक भूदेव चौधरी प्रयासरत दिख रहे हैं। मंगलवार को बिहार विधानसभा के सत्र में उन्होंने इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ रखा। विधायक श्री चौधरी ने बिहार विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम 23 (क) के तहत लोक महत्त के विषय पर शून्य काल में सूचना देते हुए कहा कि धोरैया प्रखंड के हसाय से ललसहिया तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क कच्ची है। इस सड़क से दर्जनों गांव का आवागमन है। बरसात के दिनों में आम जनों को काफी दिक्कत होती है। इधर सड़क निर्माण कार्य हेतु विधायक के इस प्रयास से स्थानीय लाभान्वित गांवों के ग्रामीणों के बीच सड़क के पक्कीकरण होने की उम्मीद दिखाई दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।