Hindi NewsBihar NewsBanka NewsCompost theft from Biscoman Farmers Service Center

बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र से खाद की चोरी

चोरों ने डीएपी, एपीएस समेत अन्य खाद की चोरी कर ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 21 Aug 2020 03:43 AM
share Share
Follow Us on

अमरपुर ( बांका)। निज संवाददाता

अमरपुर के नवटोलिया स्थित बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र से चोरों ने डीएपी, एपीएस समेत अन्य खाद की चोरी कर ली। इस संबंध में सहायक गोदाम प्रबंधक सोनी तिर्की ने थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एजीएम ने आवेदन में कहा है कि गोदाम में उनके अलावा आदेशपाल अशोक कुमार सिंह पदस्थापित हैं। गुरुवार को जब गोदाम पर पहंुचे तो देखा कि गोदाम के गेट का कब्जा टूटा था तथा गोदाम में रखा उर्वरक जिसमें डीएपी तथा एपीएस के अलावा टीन एवं जार में रखा 278 लीटर सरसों तेल गायब थे। उन्होंने चोरी का सामान बरामद करने तथा चोर को पकड़ने का आग्रह किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें