बाईपास में अधिग्रहित जमीन के रैयतों के मुआवजा के लिए डीएम के नेतृत्व में लगाया गया शिविर
पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा टू बरबीघा एन एच 333 ए के अधीन बाईपास निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान
पंजवारा (बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा टू बरबीघा एन एच 333 ए के अधीन बाईपास निर्माण में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए शनिवार को पंजवारा सती स्थान काली मंदिर परिसर में रैयतों के लिए आम सभा का आयोजन किया गया।इसमें डीएम अंशुल कुमार ने रैयतों को अधिग्रहित भूमि के मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया की जानकारी दी।साथ ही भू-अर्जन से प्रभावित रैयतों के साथ बैठक की।वहीं बैठक में एन एच डिवीजन के अधिकारियों के देर से पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की।बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित रैयतों को संबोधित करते हुए कहा कि भू-अर्जन से प्राप्त होने वाली मुआवजा राशि जल्द से जल्द प्रभावित रैयतों को मिल सके इसी उद्देश्य से यह बैठक रखी गई है।आप सभी रैयत अपने दावे से जुड़े जमीन के दस्तावेज यथाशीघ्र भूअर्जन पदाधिकारी के समक्ष जमा कर अपना मुआवजा राशि प्राप्त करें।उन्होंने विवादित जमीनों के रैयतों को भी आपसी सहमति से विवाद निपटाकर मुआवजा प्राप्त करने का अनुरोध किया।उन्होंने कहा कि इसके लिए पंचायत के मुखिया,सरपंच से लेकर अंचलाधिकारी तक आपके लिए मौजूद हैं। आगे उन्होंने कहा कि जिन विवादित भूमि के रैयतों द्वारा आपसी सहमति से विवाद को जल्द नहीं सुलझाया जाएगा,वैसे जमीनों की मुआवजा राशि सरकारी खाते में जमा कर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।इस दौरान उपस्थित रैयतों ने जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के डिमार्केशन की मांग की।जिसको लेकर उन्होंने एन एच के अधिकारी को रैयतों के जवाब देने के लिए ढूंढा।परंतु एन एच के अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं थे।जिसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की,और मौके पर मौजूद भूअर्जन पदाधिकारी को जल्द से जल्द सीमांकन के लिए निर्देशित किया।हालांकि, कुछ देर बाद एनएच के कार्यपालक अभियंता और एसडीओ बैठक में शामिल हुए।इस दौरान पंचायत के मुखिया, सरपंच और रैयतों के द्वारा जिलाधिकारी को बुके और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।मौके पर भू-अर्जन पदाधिकारी मो० सिबकतुल्ला,कानूनगो दिनेश प्रसाद,एनएच के एक्सक्यूटिव बृजनंदन कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार,बाराहाट सीओ विकास कुमार,राजस्व कर्मचारी सानू कुमार एवं पंकज कुमार,मुखिया भोला पासवान तथा सरपंच मुकुंद दास सहित स्थानीय रैयत उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।