Hindi NewsBihar NewsBanka NewsCleanliness Drive Initiated in Chandan After Media Coverage of Garbage Issues

हटाया गया स्कूल के समीप से कचरा का ढेर

बोले बांका असरबोले बांका असर चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि कन्या मध्य विद्यालय चान्दन और दुर्गा मंदिर पाण्डेय टोला के आसपास

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 11 Feb 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
हटाया गया स्कूल के समीप से कचरा का ढेर

चान्दन ( बांका ), निज प्रतिनिधि। कन्या मध्य विद्यालय चान्दन और दुर्गा मंदिर पाण्डेय टोला के आसपास गंदगी के अंबार की खबर बोले बांका के तहत हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद सोमवार को प्रशासन ने इसे संज्ञान लिया। बीडीओ अजेश कुमार के निर्देश पर चान्दन पंचायत के स्वच्छता प्रभारी प्रेम कुमार की अध्यक्षता में सफाई अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत, जमा कूड़े को हटाने का कार्य प्रारंभ हुआ, जिससे स्थानीय निवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में संतोष और स्वच्छता कर्मियों ने गंदगी को हटाया। स्वच्छता कर्मियों ने विद्यालय और मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में फैले कूड़े-कचरे को एकत्रित कर उचित स्थान पर निपटान किया। साथ ही, नालियों की सफाई और कीटनाशक छिड़काव जैसे कार्य भी किए गए, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बीडीओ की पहल पर स्थानीय निवासियों ने सराहना की और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे स्वच्छता अभियानों का आयोजन होता रहेगा। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। बीडीओ ने निवासियों से अपील की है कि वे कूड़े-कचरे को निर्धारित स्थानों पर ही डालें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें। साथ ही, नियमित रूप से सफाई अभियानों का आयोजन करने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।