सुबह-शाम की ठंडी हवा लोगों को कर रहा बीमार
दोपहर व रात में चलाना पड़ रहा पंखा दोपहर व रात में चलाना पड़ रहा पंखा - गर्मी के बीच पड़ रही गुलाबी ठंड से परेशानी - सर्दी-खांसी व बुखार के मरीजों में

बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सुबह-शाम ठंडी हवाएं और दिन की चटख धूप बीमारी को दावत दे रही है। धूप देख कम कपड़े पहनकर निकलने की गलती खांसी, जुकाम, बुखार के रूप में सहनी पड़ रही है। यही वजह है कि सदर अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को पहुंचे करीब 500 मरीजों में फिजीशियन के 300 मरीज थे। इन दिनों बदलता मौसम बीमारियों को दावत दे रहा है। दिन की चटख धूप में कम कपड़े पहनकर निकलने के बाद सूर्यास्त होने पर ठंडी हवाओं में चलना घातक है। लोग खांसी, जुकाम व बुखार की गिरफ्त में आ रहे हैं। सदर अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को अकेले फिजीशियन के करीब 300 मरीज थे। इधर, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के कमरों के बाहर मरीजों की लाइनें लगी रहीं। जांच कराने के लिए भी लैब में मरीजों को मशक्कत करनी पड़ी। खांसी, जुकाम व बुखार के मरीज को देख रहे डॉ. पवन कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में सावधान रहने की जरूरत है। जो दिन में गर्मी सह लेगा, वह बीमारी से बच जाएगा। सुबह-शाम को ठंडी हवाएं लगने से लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं। बच्चों को भी गर्मी और सर्दी से बचाकर रखना है। फिलहाल वायरल के लोग शिकार हो रहे हैं। बुधवार को सर्जन डॉ. पवन कुमार की ड्यूटी थी। लिहाजा वह इमरजेंसी के मरीजों के साथ ओपीडी के मरीजों को भी देखकर दवाएं लिखते रहे। अन्य फिजिशियन डॉक्टर के नहीं होने की वजह से मरीजों को खासी परेशानी हुई। ओपीडी कमरे के बाहर धक्का मुक्की जैसे हालात बने रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।