Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाChandan Health Center Faces Critical Issues Despite Infrastructure Improvements

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चान्दन में सुविधाओं का अभाव

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार के योगदान के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 26 Oct 2024 02:36 AM
share Share

चान्दन ( बांका ) । निज प्रतिनिधि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार के योगदान के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन इन दिनों गंभीर समस्याओं का सामना कर रहा है। यहां आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ईसीजी और डिजिटल एक्स-रे जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, लेकिन उनके रखरखाव और संचालन में लापरवाही के कारण लोग इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। एक मामले में, गोविंदपुर गांव के निवासी सुरेंद्र यादव ने शुक्रवार सुबह इलाज कराने के लिए सीएसपी पहुंचे। उन्हें डॉक्टर ने एक्स-रे कराने को कहा, लेकिन शाम तक उनका एक्स-रे नहीं हो सका। एक्स-रे संचालन करने वाले कर्मियों ने बार-बार पूछने के बाद बताया कि कार्टेज की कमी के कारण एक्स-रे नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य प्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा। इस स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चान्दन में स्थापित एक्स-रे मशीन और अन्य उपकरण केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं। यह स्थिति गंभीर है और इसे जल्द सुधारने की आवश्यकता है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें