Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBounsi Nagar Panchayat Meeting Disrupted Over Water Crisis Demands

बौंसी नगर पंचायत की बैठक वार्ड पार्षदो के हंगामा एवं बहिष्कार की वजह से हुआ स्थगित

वार्ड पार्षद विभागीय कार्य कराने पर अड़े तो मुख्य पार्षद टेंडर करवाने पर वार्ड पार्षद विभागीय कार्य कराने पर अड़े तो मुख्य पार्षद टेंडर करवाने पर नगर प

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 25 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
बौंसी नगर पंचायत की बैठक वार्ड पार्षदो के हंगामा एवं बहिष्कार की वजह से हुआ स्थगित

बौंसी, निज संवाददाता। नगर पंचायत के गठन होने के बाद से ही विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बौंसी नगर पंचायत मे सोमवार को आयोजित बैठक हंगामेदार रही और वार्ड सदस्यों द्वारा अपनी मांगो को पूरा नहीं होने पर बैठक का बहिष्कार कर दिया। दरअसल, नगर पंचायत की बैठक नगर पंचायत कार्यालय में बुलाया गया था। मुख्य पार्षद कोमल भारती की अध्यक्षता में बैठक आरंभ हुआ। बैठक में ईओ नेहा रानी, उप मुख्य पार्षद गुंजन कुमारी सहित सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे। बैठक आरंभ होते ही वार्ड पार्षद गुलशन सिंह, नवनीत कुमार विनीत,संजय यादव यशोदा देवी, मीरा देवी सहित अन्य वार्ड सदस्यों ने मांग उठायी की बौंसी नगर पंचायत में गंभीर पेयजल संकट है इसलिए हर वार्ड में कम से कम दो पेयजल के लिए प्याउ स्टैंड पोस्ट बनाया जाए। इसके लिए करीब तीन लाख की लागत से एक स्टैंड पोस्ट का निर्माण होगा जहां से लोग पेयजल ले जा सकेंगे। इसपर नगर अध्यक्ष कोमल भारती का कहना था कि इसका टेंडर निकाला जाएगा और टेंडर द्वारा ही इसका निर्माण होगा जबकि वार्ड पार्षदों का कहना था कि विभागीय काम हो ताकि जल्द से काम हो सकेगा। इस दौरान कुछ सदस्य विभागीय काम करवाने एवं नियम का हवाला देखते हुए बैठक का बहिस्कार करते हुए सदन से निकल गये। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने बैठक को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। वाहर निकलकर वार्ड पार्षदों ने कहा कि जबतक समस्या का समाधान नहीं होगा तबतक विरोध जारी रहेगा। दुसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर मुख्य पार्षद कोमल भारती ने कहा कि आगामी गर्मी को देखते हुए अविलम्ब स्टैंड पोस्ट का टेंडर निकाला जाय क्योंकि पिछले साल भी टेंडर किया गया था। लेकिन अब तक उस पर किसी तरह का कार्य नहीं किया गया। अगर इस पर अविलम्ब कार्य नहीं कराया गया तो इसकी सुचना नगर विकास विभाग को दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें