अमरपुर के तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र बनेंगे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
अच्छी खबरअच्छी खबर तीनों उपकेंद्रों के करीब दस हजार आबादी को मिलेगा स्वास्थ्य सुविधा का लाभ, मरीजों को स्थानीय स्तर पर मिलेगी
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के तीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की अनुमति बीएमएसआईसीएल ने दे दी है तथा सिविल सर्जन को जमीन उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमरपुर के इटहरी, डुमरिया एवं लक्ष्मीपुर के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में फ्री फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने की अनुमति बीएमएसआईसीएल ने देते हुए तीनों जगहों पर कम से कम बाइस गुणा बीस मीटर जमीन उपलब्ध कराने को लेकर पत्राचार किया है। हालांकि डुमरिया के ग्रामीणों ने फ्री फैब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने पर सहमति नहीं जताई। ग्रामीणों ने कहा कि यहां वर्षों पूर्व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। लेकिन विभाग एपीएचसी बनाने में आनाकानी कर रहा है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से एपीएचसी बनाने की मांग की है।
तीनों उपकेंद्रों पर दस हजार आबादी को मिलेगा लाभ: अमरपुर के तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र इटहरी,डुमरिया एवं लक्ष्मीपुर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन जाने से इन क्षेत्रों के दस हजार से ज्यादा आबादी को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा। मालूम हो कि अमरपुर में दर्जनों स्वास्थ्य उपकेंद्र हैं। लेकिन इनमें सिर्फ एएनएम ही सेवा देतीं हैं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बन जाने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी। इसमें गर्भवती महिलाओं के प्रसव की सुविधा मिल सकती है साथ ही छोटी बीमारियों का भी इलाज हो सकता है। तीनों जगहों पर दर्जनों गांवों के लोग इस सेंटर से स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकते हैं। अब तक गर्भवती महिलाओं तथा अन्य मरीजों को डॉक्टर की सलाह लेने के लिए रेफरल अस्पताल आना पड़ता था जिससे समय एवं धन दोनों की हानि होती थी लेकिन अब स्थानीय स्तर पर ही लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।