जन सहायता शिविर को बंद कराने का किया जा रहा प्रयास, विरोधियों में हड़कंप: मृणाल शेखर
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में जमीन मालिकों को जमीन संबंधी समस्या के निराकरण के लिए भाजपा नेता डॉ मृ
अमरपुर । निज संवाददाता अमरपुर में जमीन मालिकों को जमीन संबंधी समस्या के निराकरण के लिए भाजपा नेता डॉ मृणाल शेखर द्वारा लगाए गए जन सहायता शिविर में तीसरे दिन बुधवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा विक्की भी पहुंचे तथा किसानों द्वारा दिए जा रहे आवेदन लिए तथा उनकी समस्याएं सुनीं। डॉ मृणाल ने कहा कि इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग आकर अपनी समस्या को लेकर आवेदन दे रहे हैं। हालांकि इस शिविर के लगने से अधिकारी असहज हो गए हैं। दो दिनों से प्रखंड के अधिकारियों द्वारा शिविर को बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि पहले दिन बीडीओ प्रतीक राज एवं सीओ रजनी कुमारी शिविर में पहुंचे थे तथा जमीन मालिकों से आवेदन भी लिए थे। अधिकारियों ने शिविर में प्राप्त आवेदनों को अंचल कार्यालय में जमा करने की बात कही थी ताकि उनका निपटारा किया जा सके। लेकिन मंगलवार से अधिकारियों का रूख बदल गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंगलवार को बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा शिविर में पहुंचे तथा इसे हटाने की बात कहने लगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिविर आयोजित करने की सूचना एसडीएम को दे दी गई है। लेकिन अधिकारी स्वीकृति पत्र दिखाने पर अड़ गए। यही स्थिति बुधवार को भी हुई। बीडीओ फिर से स्वीकृति पत्र दिखाने की मांग करने लगे अन्यथा शिविर हटाने की बात कही। इस पर डॉ मृणाल ने कहा कि यदि शिविर हटाना है तो बीडीओ लिखित दें अन्यथा खुद ही शिविर हटा दें। शिविर के हटाने को लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि यह शिविर गठबंधन के दो नेताओं के आन का प्रश्न बन गया है। अपनी मजबूती दिखाने के लिए दोनों नेता अड़े हुए हैं। लोगों ने बताया कि सहयोगी दल के नेता का कद छोटा करने का प्रयास किया जा रहा है। इधर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिविर को हटाने के मामले को वह बीस सूत्री की बैठक में उठाएंगे। भाजपा के वरीय नेता मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि तीन दिनों में क्षेत्र के एक सौ से ज्यादा लोगों ने शिविर में आवेदन दिया है। इन सभी आवेदनों को डॉ मृणाल शेखर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के साथ भूमि सुधार मंत्री को सौंपा जाएगा। इस मौके पर पार्टी की जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह, गौरीशंकर सिंह, प्रदीप गांय, रितेश रमण, रूबेश कुमर, विपिन ठाकुर, भोलू पोद्दार, संजीव सिंह, विवेकानन्द कुशवाहा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। इधर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय पर बिना एसडीएम की स्वीकृति के ही जन सहायता शिविर लगाया गया है। उन्होंने खुद स्थल पर जाकर शिविर हटाने की बात कही है। ऐसी स्थिति में सीओ द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।