Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBihar Police Foils Alcohol Smuggling with Major Seizure of 95 Liters

बांका : 95 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब तस्कर नई तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। रजौन पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक होंडा सिटी कार से 95 लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी मनीष कुमार को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 28 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
बांका : 95 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

रजौन। बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब तस्कर नई जुगाड तकनीक के सहारे शराब कारोबार को अंजाम दे रहे है, हालांकि रजौन पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक बार फिर शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। गुरुवार को रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के निर्देश पर एसआई रवि कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से रजौन ब्लॉक मोड़ मुख्य सड़क पर नाकेबंदी कर एक होंडा सिटी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कार चालक सह कथित कारोबारी मनीष कुमार गोड्डा(झारखंड) निमातरी थाना क्षेत्र के रहने वाला अशोक पंजीयरा का पुत्र है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गोड्डा से कार के पीछे निर्मित तहखाना में छुपाकर शराब भागलपुर की ओर कारोबारी लेकर जा रहे थे। शराब की मात्रा करीब 95 लीटर बताई जा रही है। रजौन पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिलते ही रजौन बाजार ब्लॉक मोड़ पर नाकेबंदी कर उक्त कार के साथ शराब कारोबारी को धर दबोचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें