Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाBihar Pharmacy Exam Results 100 Success for Banka College Students

बांका सरकारी फार्मेसी कॉलेज बिहार में रहा टॉप

बांका फार्मेसी कॉलेज के शत प्रतिशत छात्रों ने परीक्ष में पाई सफलताबांका फार्मेसी कॉलेज के शत प्रतिशत छात्रों ने परीक्ष में पाई सफलता बिहार में मात्र च

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 24 Nov 2024 01:22 AM
share Share

बांका। कार्यालय संवाददाता बिहार राज्य फार्मेसी की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में राजकीय फार्मेसी महाविद्यालय बांका के शतप्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल किया है। बांका के चार छात्रों ने पूरे राज्य में सबसे अधिक अंक लाकर बांका के कॉलेज का नाम रौशन किया है। मालूम हो कि बिहार में मात्र चार जगहों पर ही सरकारी फार्मेसी कॉलेज स्थापित किया गया है। बांका के अलावे नालंदा, सीवान एवं सासाराम में फार्मेसी कॉलेज स्थापित है। बांका में वर्ष 2022 में यह स्थापित किया गया है तथा इस बार इस कॉलेज से दूसरे सत्र के छात्रों ने परीक्षा पास की है। पहले सत्र में 96 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल किया था। जो इसबार बढ़कर 100 प्रतिशत पर पहुंच गया। इस बार के रिजल्ट में बांका कॉलेज के छात्र कुमार संगम ने 78.3 प्रतिशत, शशिकांत कुमार ने 77.6 प्रतिशत, पुनीत कुमार ने 76.9 प्रतिशत एवं विकास कुमार ने 76.9 प्रतिशत अंक लाकर बिहार में अव्वल रहा है। इसके अलावे बांका कॉलेज के 97 प्रतिशत छात्रों ने 72 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है।

छात्रो ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव सत्यार्थी, असिस्टेन्ट प्रोफ़ेसर सह नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ओझा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर चन्दन कुमार एवं कॉलेज के लाइब्रेरियन गौरव कुमार, लैब अटेंडेंट विक्की सिंह, प्रियदर्शिनी सिंह एवं अपने अभिभावकों को दिया है।

बता दे कि हाल ही में बीएमएसआईसीएल द्वारा बांका फार्मेसी महाविद्यालय का निरंक्षण किया गया। उन्होंने यहां के प्रायोगिक लैब के संचालन एवं प्रबंधन के लिए राजीव सत्यार्थी एवं अभिषेक कुमार ओझा की सरहना की एवं अन्य फार्मेसी कॉलेजों की तुलना में बांका को सर्वश्रेष्ठ बताया। साथ ही साथ अन्य फार्मेसी कॉलेजों को इनसे सीख लेने का सुझाव दिया। इधर नोडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ओझा ने सभी बच्चों द्वारा शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी एवं उनके अभिभावक के साथ प्राचार्य व महाविद्यालय के सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ जो इन बच्चों को उन्नति के पथ पर लाने में अपना प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दे रहे उन सब के लिए आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें