Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBihar DM Issues Show Cause Notice to Treasury Officer for Misconduct During Vinod Rathore Concert

बांका : मंदार महोत्सव में ठुमके लगाने पर कोषागार पदाधिकारी को शोकॉज

बांका। कार्यालय संवाददाताबांका। कार्यालय संवाददाता मंदार महोत्सव में गुरूवार की रात बॉलीवुड गायक विनोद राठौर के कार्यक्रम के दौरान हंगामा व कुर्सियां

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 18 Jan 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on

बांका, कार्यालय संवाददाता। मंदार महोत्सव में गुरुवार की रात बॉलीवुड गायक विनोद राठौर के कार्यक्रम के दौरान हंगामा होने व सौ से अधिक कुर्सियां तोड़े जाने के मामले को डीएम अंशुल कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने महोत्सव के दौरान अपने पद की गरिमा का ध्यान रखे बिना मंच पर चढ़कर महिला कलाकार संग नाचने-गाने वाले वरीय कोषागार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए शुक्रवार को उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया है। डीएम अंशुल कुमार ने वरीय कोषागार पदाधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि मंदार महोत्सव (बौंसी मेला) में 16 जनवरी की रात बॉलीवुड के पार्श्व गायक विनोद राठौर का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान आप मंच पर चढ़ गए और नाचे-गाए। इतना ही नहीं जोश में आकर आपने महिला कलाकार के साथ भी नृत्य किया गया। आपकी जिम्मेदारी मेले के शांतिपूर्ण संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने की थी, लेकिन आपने ऐसा न कर मंच पर नृत्य व गायन किया, जो एक सरकारी सेवक के आचरण के प्रतिकूल है। आपके नृत्य एवं गायन से आमलोगों के बीच हंगामे की स्थिति उत्पन्न हुई जिसके कारण कुर्सियां भी टूटीं। इस कृत्य से जिले की छवि धूमिल हुई। डीएम की ओर से वरीय कोषागार पदाधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि उन्होंने जो हरकत की, वह बिहार सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1976 के नियम 3 (1) के प्रतिकूल है, जो कदाचार की श्रेणी में आता है। उन्होंने इस संबंध में वरीय कोषागार पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश देते हुए कहा है कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। हालांकि इस संबंध में जिला प्रशासन ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें