Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBihar CM Nitish Kumar Transfers 40 000 to 6 745 Beneficiaries Under PM Housing Scheme

मुख्यमंत्री ने 6,745 लाभुकों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त हस्तांतरित की

पेज चार की लीड पेज चार की लीड डीएम ने सभी लाभूकों को सौंपा प्रतीकात्मक चाबी बांका। एक संवाददाता बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमा

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 6 March 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री ने 6,745 लाभुकों को पीएम आवास योजना की पहली किस्त हस्तांतरित की

बांका, एक संवाददाता। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 6,745 लाभुकों के बैंक खातों में ₹40,000 प्रति लाभुक की दर से प्रथम किस्त की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की। इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को कुल 14,800 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इससे पहले 4,981 लाभुकों को भी पहली किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार ने आवास निर्माण पूर्ण करने वाले 2,119 लाभुकों में से पाँच को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी। साथ ही, पाँच अन्य लाभुकों को पहली किस्त की स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। वर्तमान में जिले में 13,505 लाभुकों को आवास सहायता के लिए स्वीकृति दी जा चुकी है। इनमें से अब तक 11,936 लाभुकों को पहली किस्त, 4,529 को दूसरी किस्त और 2,119 को तीसरी किस्त का भुगतान किया गया है, जिससे उनके आवास निर्माण पूर्ण हो चुके हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराना है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से जिले में गरीब एवं बेघर परिवारों को सुरक्षित आवास प्राप्त हो रहे हैं, जिससे उनके जीवन स्तर में महत्वपूर्ण सुधार आ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा लाभुकों को समय पर किस्त जारी करने, आवास निर्माण की निगरानी करने एवं लाभार्थियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस पहल से जिले में आवास निर्माण की गति तेज हुई है और जरूरतमंद परिवारों को अपने पक्के घर का सपना पूरा करने में सहायता मिल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें