Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBausi Mela 2025 Grand Inauguration and Preparations Underway

मंदार महोत्सव सह बौसी मेला का उद्घाटन होगा कल

पेज चार की लीडपेज चार की लीड मंदार महोत्सव 2025 डीएम और एसपी आज करेंगे संयुक्त ब्रीफिंग बौंसी(बांका)। निज संवाददाता राजकीय बौसी मेला

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 13 Jan 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on

बौंसी(बांका)। निज संवाददाता राजकीय बौसी मेला सह मंदार महोत्सव 2025 का विधिवत उद्घाटन मंगलवार 14 जनवरी को होगा। बौसी मेला के आयोजन को लेकर आज डीएम मेला ग्राउंड में संयुक्त ब्रीफिंग करेंगे। मेला प्रांगण में डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा अधिकारियों के दल के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके कार्य स्थल एवं प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी करेंगे। मंदार मेला एवं दोनों की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ अर्चना कुमारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार बीडियो अमित कुमार, सीओ कुमार रवि ने रविवार को पूरे बौसी मेला परिक्षेत्र का जायजा लिया। आज होने वाले ब्रीफिंग को लेकर एसडीएम ने मेला ग्राउंड स्थित आयोजन स्थल पर सभी तैयारियां का ज्यादा लिया एवं पंडाल निर्माता सहित अन्य को आज हर हाल में कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। उद्घाटन स्थल पर मेला मंच को भी उन्होंने देखा और रविवार रात तक सभी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। ग्राम श्री मेला एवं व्यंजन मेल को आज रात तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। कृषि प्रदर्शनी में सभी विभागों को समय पर कार्य पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। कृषि प्रदर्शनी में शौचालय को दुरुस्त करने एवं गव्य विकास को कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने मेला मैदान में घूम घूम कर निरीक्षण किया। मंदार में मेला संचालक को दुकानों के बीच रास्ता को क्लियर रखने के लिए कहा गया। मंदार में नगर पंचायत विभाग को अलाव की व्यवस्था ठोस करने के लिए कहा गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय को भी सही जगह चिन्हित कर लगाने के आदेश दिए गए हैं। एडीएम ने कहा कि 14 जनवरी को मेला का उद्घाटन होगा। इसके पूर्व सभी तैयारियां व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी। मंदार में जिला प्रशासन के द्वारा नियंत्रण कक्ष तैयार हो गया है और कार्य करने लगा है मेला प्रांगण में भी नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम टॉयलेट्स एवं अलाव की व्यवस्था पूरी हो गई है। जगह-जगह तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। इस दौरान एसआई ब्रजेश कुमार सिंह, राकेश रंजन सहित अन्य मौजूद थे।

फोटो- 26- मंदार में दुल्हन की तरह सजा लक्ष्मी नारायण मंदिर व मंदार पर्वत

31- मंदार में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस प्रशासन

पापरहणी में सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ तैनात

बौसी। निज संवाददाता

मंदार पर्वत तराई में स्थित पापहरणी सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के द्वारा एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। बिहटा से आए एसडीआएफ के एसआई गुणसागर सिंह के नेतृत्व में टीम ने 3 हाईस्पीड वोट को सरोवर में चलाकर ट्रायल लिया। इसके बाद पूरी टीम सरोवर के विभिन्न भागों में गस्त लगाने लगी। इसकी जानकारी देते हुए एसडीआरएफ के अवर निरीक्षक ने बताया कि 10एक की टीम पापहरनी सरोवर में सुरक्षा में लगे हुए हैं। साथ ही 3 वोट हैं जिनमें 1रिजर्व रखा गया है जो अगले 17 जनवरी तक पापहरणी में मौजूद रहेंगे।

फोटो - 27

पापहरनी सरोवर में गस्त लगाती एसडीआरएफ की टीम

स्व मुनीश्वर कृषि प्रदर्शनी में काउंटरों का होगा आवंटन

बौसी। निज संवाददाता

राजकीय महोत्सव के तौर पर आयोजित होने वाला बौंसी मेला का स्व मुनेश्वर सिंह कृषि प्रदर्शनी में आज काफी संख्या में विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे। साथ ही जिले के किसान अपने-अपने उत्पाद रखेंगे उनके लिए विशेष तैयारी की गई है कृषि विभाग के द्वारा कई काउंटर लगाए गए हैं जानकारी हो कि पूर्व बिहार के एक मात्र राजकीय महोत्सव का दर्जा प्राप्त है। गौरतलब है इसी प्रदर्शनी के उद्घाटन से मेला का विधिवत उद्घाटन होता है। कृषि प्रदर्शनी की तैयारी पूरी कर ली गई है। आत्मा बागवानी मिशन भूमि संरक्षण जल संरक्षण विभाग के द्वारा कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा था। तो दूसरी तरफ कृषि विभाग के द्वारा भी विभिन्न प्रजातियों के फल फूल पौधे लगाए गए हैं।

फोटो - 28

कृषि प्रदर्शनी में चल रही तैयारी

अन्न एवं फल का त्याग कर 3 दिनों तक कठिन साधना करते हैं सफा धर्मावलंबी

बौसी। निज संवाददाता

देश के विभिन्न राज्यों से आए सफा धर्मावलंबियों ने जल पर रहकर आराधना आरंभ किया। तीन दिनों तक कठिन साधना में रहकर मंदार प्रवास के दौरान पूजन पाठ को आरंभ कर दिया है। पूरे पर्वत पर सफेद वस्त्र धारियों का मानव श्रृंखला बन चुका है। दुमका रामगढ़ से आये सफा धर्मावलंबी के गुरु फूलचंद मड़ैया ने बताया कि तीन दिनों तक अन्न का त्याग करते हैं फिर यहां आकर भी आनाज एवं फल कुछ नहीं ग्रहण करते हैं सिर्फ जल पीकर ही पूजा आराधना करते हैं। यहां से पूजन आराधना करने के बाद जब घर जाएंगे तभी कुछ अन्य का ग्रहण करेंगे। सफा धर्मावलंबियों का मानना है कि भगवान श्री राम वनवास में रहकर इतने दिनों तक बिना अन्न ग्रहण किए अपना वनवास काटा था उसी कल्पना मात्र से करते हैं यह मंदार में रहकर आराधना करते हैँ । इस दौरान इनके शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है क्योंकि सब कुछ मंदार एवं भगवान श्रीराम को समर्पित कर देते हैं।मंदार को यह अपना आराध्य देव मानते चुकी मंदार भगवान श्रीराम कि वास स्थली कभी रही है। पापहरनी सरोवर के पश्चिम सफा धर्म मंदिर में भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहे हैं। तो मंदिर के ठीक सामने बरगद पेड़ के नीचे भी संथाली भजनों पर श्रद्धालु झूम रहे हैं। कल काफी संख्या में सफा धर्म के श्रद्धालु के पहुंचने की संभावना है।

फोटो- 30

मंदार में पूजा आराधना करते सफा धर्म के श्रद्धालु

बौसी मेला सजकर हुआ तैयार सर्कस झूला होगा कल से होगा आरंभ

बौसी। निज संवाददाता

पूर्व बिहार का राज स्तरीय बौसी मेले में इस वर्ष बच्चे बूढ़े एवं जवान तीनों ही वर्ग के लिए मनोरंजन एवं के साधन उपलब्ध रहेंगे। पूरा मेला परिसर देशभर से आए के साधन एवं मनोरंजन गृहो से गुलजार हो गया है। मेला के आयोजकों द्वारा तीनों ही वर्ग के लोगों को ख्याल रखते हुए मेले में इस वर्ष कई प्रकार के विभिन्न खेल तमाशे जादूगर मनोरंजन गृह आदि को मंगाए गए हैं। मंगलवार से मेले परिसर में लगे सर्कस एवं झूले का उद्घाटन होगा। मेला के संवेदक शंकर सिंह ने बताया कि बौसी मेले का इस वर्ष खास आकर्षण चार पोलो वाला गौरी सर्कस है जिसके 50 से अधिक सदस्यों वाला पूरी टीम है जो लोगों का मनोरंजन करेगी सर्कस के बगल में ही जादूगर जादू के शो लेकर आए हैं जो नन्हे नन्हे बच्चों को जादू दिखा कर लोगों को अचंभित कर देंगे। वही तारा मांची झूला आदि बच्चों बच्चों का मनोरंजन करेंगे।

फोटो 29

बौसी मेला प्रांगण में लगा सर्कस एवं झूला

मेले जैसा माहौल से गुलजार हो गया मंदार

बौसी। निज संवाददाता

मंदार में मेले जैसा माहौल अब दिखने लगा है मंदार पर्वत के समीप सरोवर के आसपास काफी संख्या में दुकानें लग गई है जहां दिन-रात लोग खरीदारी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सफा धर्म के श्रद्धालु भी वहां पर आकर पूजन आराधना कर रहे हैं। मंदार पर्वत पापहरनी सरोवर के चारों तरफ आई चेंजिंग रूम का निर्माण किया गया है जो रंगीन कपड़ों से काफी आकर्षक और खूबसूरत लग रहा है तो दूसरी तरफ पर्यटन विभाग द्वारा बनाए गए रेन शेल्टर में लोगों के ठहरने के लिए ग्रीन कारपेट बिछाए गए हैं वहीं चारों तरफ सफेद वस्त्र उसे उसे घेर दिया गया है ताकि लोगों को ठंड का असर नहीं हो। सफा धर्म मंदिर के पास में पर्यटन विभाग के द्वारा बड़ा पंडाल बनाया गया है वहां पर मौजूद रेखा हेंब्रम ने बताया कि फिलहाल यहां पर व्यवस्थाएं काफी अच्छी दी गई है। तैयारियों से सफा धर्म के आने वाले श्रद्धालु भी काफी खुश हैं। पापहरनी सरोवर, भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर, समुंद्र मंथन को रंगीन बालों से सजाया गया जिसकी भव्यता रात में देखते बन रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें