Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBasic Facilities Enhanced at Anganwadi Centers in Banka District

मूलभूत सुविधा से लैस किये जा रहे एससी स्कूल व आंगनबाडी केंद्र

हिन्दुस्तान खासहिन्दुस्तान खास आंगनबाडी केंद्रों में बहाल की जा रही बेसिक सुविधा आंगनबाडी केंद्रों में शुरू की गई प्रोविजन ऑफ युटेन्शिल

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 11 Jan 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on

बांका। निज प्रतिनिधि। जिले के आंगनबाडी केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके लिए यहां प्रोविजन ऑफ युटेन्शिल योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत यहां संचालित 2331 आंगनबाडी केंद्रों को दर्री, पातिया, कूकर, कढाई व बालटी सहित 10 हजार तक के सामान दिये जा रहे हैं। अभी पहले फेज में इन आंगनबाडी केंद्रों को दो करोड 20 लाख के सामान दिये गये हैं। जिससे आंगनबाडी केंद्रों में नामांकित जीरो से छह साल तक के बच्चों को पोसाहार उपलब्ध कराई जा सके। आंनबाडी केंद्रों को ये सुविधाएं नीति आयोग की ओर से मुहैया कराये जा रहे हैं। हालांकि, यहां 2341 आंगनबाडी केंद्र हैं। लेकिन 10 आंगनबाडी केंद्रों के पास भवन उपलब्ध नहीं रहने की वजह से इन आंगनबाडी केंद्रों को प्रोविजन ऑफ युटेन्शिल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आंगनबाडी केंद्रों में बहाल की जा रही बेसिक सुविधा से बच्चों का सही पोषण होने से क्षेत्र में कुपोषण पर भी रोक लग सकेगी। यहां आंगनबाडी केंद्रों के अलावे 59 एससी स्कूलों में भी नीति आयोग की ओर से मूलभूत सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें एक करोड 75 लाख की राशि से शौचायलों का निर्माण व पेयजल की सुविधा बहाल की गई है। वहीं,79 स्कूलों में 80 लाख की राशि से बेंच व डेस्क उपलब्ध कराये गये हैं। सरकार की ओर से 2018 में ही बांका जिला को आकांक्षी जिले में शामिल किया गया है। जिससे नीति आयोग की ओर से संचालित अकांक्ष्ी जिला कार्यक्रम के तहत आंगनबाडी केंद्रों और स्कूलों को मूलभूत सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

कोट...

नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत आंगनबाडी केंद्रों एवं स्कूलों में मूलभूत सुविधा बहाल की जा रही है। जिससे कूपोषण पर रोक लगाई जा सके। वहीं, 59एससी स्कूलों में शौचालयों का भी निर्माण कराते हुए 80 लाख की राशि से 79 स्कूलों को बेंच व डेस्क उपलब्ध कराये गये हैं।

बबन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी, बांका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें