राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर में बांका पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का जबरदस्त प्रदर्शन।
क्रिकेट, वालीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों में रहा दबदबा ।क्रिकेट, वालीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन सहित अन्य खेलों में रहा दबदबा । रजौन(बांका)
रजौन(बांका)। निज संवाददाता राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय उमंग प्रतियोगिता में बांका पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा कर अपनी अलग पहचान बना ली है। छात्र-छात्राओं में से शिक्षा और व्यक्तित्व के विकास में खेलों की भूमिका को रेखांकित करने को लेकर विज्ञान प्रौधोगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग बिहार पटना के निर्देश पर राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर में विगत शुक्रवार से उमंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था। इस उमंग प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर, बांका और नाथनगर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
क्रिकेट, वालीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन सहित अन्य में रहा दबदबा-
खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्रों की टीम ने क्रिकेट में 8 विकेट से जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 2 अंकों से अपनी जीत दर्ज की। वहीं छात्राओं की टीम ने भी वॉलीबॉल में 10 अंकों के बड़े अंतर से मुकाबले को जीता। राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के लड़कों की कबड्डी की टीम ने 16 अंकों की बढ़त के साथ जीत दर्ज की। एथलेटिक्स में 100 मीटर दौड़, हाई जंप और लांग जंप की दोनों श्रेणियों में राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्र-छात्राओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वहीं शॉटपुट में भी लड़कियों की श्रेणी में राजकीय पॉलिटेक्निक बांका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन के सभी प्रमुख मुकाबलों में राजकीय पॉलिटेक्निक बांका का दबदबा रहा, जिसमें छात्र एवं छात्राओं के सिंगल्स तथा छात्राओं के डबल्स में जीत शामिल है। खेल प्रतियोगिता के अलावे सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों यथा गायन, कहानी लेखन और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिता में भी राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्र-छात्राओं ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर अपनी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के छात्र-छात्राओं के अलावे यहां के फैकल्टी सदस्यों ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों की वाहवाही बटोरी। मेंस डबल्स और वीमेंस डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में यहां के फैकल्टी सदस्यों ने जीत दर्ज करने के अलावे मेंस वॉलीबॉल टीम ने राजकीय पॉलिटेक्निक भागलपुर को बड़े अंतर से हराया। इधर अपने संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद राजकीय पॉलिटेक्निक बांका के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
भोलनी और डारा गांव से दो वारंटी गिरफ्तार
बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि
थाना क्षेत्र के भोलनी और डारा गांव से पुलिस ने दो वारंटियों क्रमशः पवन तुरी और ललन मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों वारंटियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।