शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
बांका में, अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमिचक गांव में अवर निरीक्षक मीनू कुमारी के नेतृत्व में अनिल दास को 3,000 लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दो किशोरों को 110 लीटर और सोमेश्वर मरांडी को...

बांका। एक संवाददाता उत्पाद टीम ने अमरपुर थानांतर्गत खेमिचक गांव में अवर निरीक्षक मीनू कुमारी के नेतृत्व में एक अभियुक्त अनिल दास को कुल -03.000 लीo अवैध चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अमरपुर थाना अंतर्गत भेड़ा गांव के पास सड़क के किनारे सहायक अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी के नेतृत्व में एक वाहन (मोटरसाइकिल) सवार कुल दोकिशोर अभियुक्त ( 1) बमबम कुमार (चालक) पेo- बबलू यादव साo-बाजा थाना- अमरपुर जिला-बांका( 2) निशांत कुमार पेo-मिथिलेश कुमार, साo- बाजा, थाना - अमरपुर,जिला बांका एवं सौरभ कुमार मांझी (संदिग्ध) पेo- रुदो मांझी ,साo-बाजा, थाना-अमरपुर,जिला - बांका को कूल -110.000लीटर अवैध चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं वाहन को जप्त किया गया। कटोरिया थाना अंतर्गत मोचनवा गांव सड़क के किनारे सहायक अवर निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में एक अभियुक्त सोमेश्वर मरांडी पेo-स्वर्गीय यमुन मरांडी,साo- मोचन्मा, थाना-कटोरिया, जिला -बांका को कुल 2 लीटर में चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब सेवन के आरोप में कुल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया जहां से वे जुर्माना देकर मुक्त हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।