Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBanka Police Arrest Notorious Criminal Vibhash Yadav with 25 000 Reward

बांका में 25 हजार का इनामी कुख्यात विभाष यादव गिरफ्तार

पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है विभाष विभाष पर लूट, रंगदारी, अवैध खनन सहित कुल 7

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 26 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
बांका में 25 हजार का इनामी कुख्यात विभाष यादव गिरफ्तार

बांका, कार्यालय संवाददाता। बांका पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जब जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और कुख्यात विभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी रजौन थाना क्षेत्र में शराब फैक्ट्री के पास से की गई। विभाष यादव पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा है। विभाष पर रजौन व बाराहाट थाना में करीब सात संगीन मामला दर्ज है जिसमें लूट, रंगदारी, अवैध बालू खनन आदि शामिल है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर विभाष यादव(पिता बटेश्वर यादव उर्फ भौदी यादव, ग्राम दयालपुर, थाना रजौन, जिला बांका निवासी) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रजौन, बाराहाट थाना एवं तकनीकी शाखा की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। विभाष यादव पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस रिकार्ड के मुताबित उसपर हत्या के प्रयास, दंगा, अवैध खनन और शस्त्र अधिनियम जैसे गंभीर धाराओं में कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि विभाष की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई थी जिसमें रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, पुअनि राजेश कुमार, पुअनि रवि कुमार, संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, सिपाही अंकित कुमार, विशाल कुमार, विनोद कुमार गौड़, अजय कुमार, रंजीत कुमार, मनीष कुमार, धर्मेंद्र कुमार शामिल थे। इस कामयाबी पर पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी टीम की सराहना की और नागरिकों से अपील की कि वे अपराधियों की जानकारी पुलिस को दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। मौके पर बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें