Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाBanka Old Bus Stand in Deteriorating Condition Causes Passenger Hardship

खुद का जीर्णोद्धार के इंतजार में सरकारी बस पड़ाव

अभियानअभियान पेज चार की लीड बांका में है एकमात्र सरकारी बस स्टैंड - बिहार राज्य पथ परिवहन निगम करते है देखभाल - जीर्ण-शीर्ण हाल

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 23 Nov 2024 01:44 AM
share Share

बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बांका शहर का पुरानी बस स्टैंड जहां से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें चलती थी। वो इन दिनों सुनी पड़ी रहती है। नतीजतन, एक ओर जहां यात्रियों को सफर करने में परेशानी हो रही है। वहीं दूसरी ओर पुरानी बस स्टैंड के हालत को देख स्थानीय लोगों में टीस भी है। दर्द इस बात की है कि आखिकार पुरानी बस स्टैंड को जीर्ण-शीर्ण अवस्था में विभाग क्यों छोड़ रखा है। स्थिति यह है कि बस स्टैंड के जीर्णोद्वार को लेकर शहरवासी पुकार लगाने लगी है। आमलोगों का मानना है कि सरकारी बस पड़ाव पर न ही सुविधा है और न ही सुरक्षा। ऐसे में आखिरकार आमलोग स्टैंड में कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।

स्टैंड के बजाय सड़कों से खुलती है वाहनें

पुरानी बस स्टैंड की स्थिति यह है कि वाहनें स्टैंड से खुलने के बजाय सड़कों पर से खुलती है। इसको लेकर पुरानी बस स्टैंड के समीप सड़कों पर जाम की भी स्थिति बनी रहती है। हालांकि, अधिकारी के वाहन को देख रास्ता क्लीयर कर दिया जाता है। लेकिन हकीकत यह है कि स्थानीय से लेकर छोटी-बड़ी वाहनों को रोजाना काफी मशक्कतें झेलनी पड़ती है। बताया गया कि अगर स्टैंड से वाहनें खुलती है तो बस पड़ाव को राजस्व का भी फायदा होगा।

क्या-क्या जरूरी है :

- चाहरदिवारी

- टिकट काउंटर

- महिला-पुरूष शौचालय

- प्रतिज्ञालय

कोट . . .

बस पड़ाव के जीर्णोद्वार को लेकर विभाग सजग है। कार्य किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही बस पड़ाव के मरम्मती कार्य को पूरा किया जायेगा।

- पवन कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रबंधक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें