प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में राज्य में प्रथम रहा बांका
पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड भागलपुर दूसरे तथा कैमूर रहा तीसरे स्थान पर पटना 31वें तथा कटिहार जिला सबसे अंतिम 38वें पायदान पर
बांका, जीतेन्द्र कुमार झा। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना क्रियान्वयन में बांका जिला बिहार राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। जबकि भागलपुर दूसरे तथा कैमूर जिला तीसरे स्थान पर अपना जगह बनाया है। राज्य की राजधानी पटना को 31वां रैंक मिला है जबकि कटिहार जिला सबसे अंतिम स्थान 38वें पर रहा है। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना 2024-25 का रैंकिंग जारी किया है। मालूम हो कि बांका जिला लागातार कई योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना परचम लहरा रहा है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि बांका जिला विगत कुछ वर्षों से राजस्व, लोक शिकायत, आरटीपीएस, जल संरक्षण सहित कई अन्य विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से अपना स्थाान राज्य में प्रथम रख रहा है। डीएम श्री कुमार लगातार अनुश्रवण एवं मार्गदर्शन तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं कार्यों का जायजा लेते रहते है। कार्य प्रगति में आने वाले समस्याओं का निष्पादन करने हेतु समय-समय पर निर्देश देते रहने, साथ ही साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी प्रतिदिन कार्य प्रगति का निगरानी करने का ही प्रतिफल है कि बांका जिला हर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है!
इसी का परिणाम रहा है कि अपर समाहर्ता, बांका एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता, बांका राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बिहार सरकार द्वारा जारी जिला पदाधिकारीयों के रैंकिंग में भी जिला पदाधिकारी, बांका को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। अब इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में बांका जिला सरकार की रैंकिंग में कुल पंजीकरण 84% के तहत भुगतान सृजन में 83% उपलब्धि के साथ प्रथम स्थान पर रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत, केंद्र सरकार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक सहायता देती है। इस योजना का मकसद, देश की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक मदद देना है। इस योजना के तहत, पहले जीवित बच्चे के जन्म पर 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह रकम, लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के ज़रिए भेजी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।