जिन समिति का कैश क्रेडिट समाप्त हो गया उन्हें तुरंत दे कैश क्रेडिट
डीएम ने धान खरीद की समीक्षा की, दिए कई निर्देशडीएम ने धान खरीद की समीक्षा की, दिए कई निर्देश प्रतिदिन प्रत्येक प्रखंड में किया जाए 300 एमटी धान खरीद ब
बांका, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार को डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति 2024-2025 में 15 फरवरी तक नियमानुसार सभी किसान का धान एमएसपी पर खरीद हेतु जिला टास्क फोर्स कि बैठक हुआ। इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, प्रबंध निदेशक कॉपरेटिव बैंक, अध्यक्ष भागलपुर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के साथ बांका जिला अंतर्गत सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी और मिलर शामिल थे। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी को निर्देश दिया गया कि प्रति दिन प्रत्येक प्रखण्ड में कम से कम 300 एमटी धान खरीद करना है। सभी किसान से संपर्क करें और उनको एमएसपी का लाभ मिल जाए। जिन समिति का कैश क्रेडिट समाप्त हो गया है उन सभी समिति को नियमानुसार आज ही कैश क्रेडिट देने हेतु कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को बोला गया और निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में कैश क्रेडिट में विलंब न हो। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम,को निर्देश दिया गया कि सभी पैक्स का सीएमआर नियमानुसार तेजी से प्राप्त करे ताकि पैक्स को चक्रीय पूंजी की प्राप्ति होते रहे और पैक्स गोदाम से निर्बाध रूप से धान मिल जा सके। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन सभी पैक्स का लगातार समीक्षा करे और जहां खरीद नहीं हो रहा है वहां जाकर किसान को एमएसपी का लाभ दे। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया प्रतिदिन सभी बीसीईओ के वीसी के माध्यम समीक्षा बैठक करें। जिला पदाधिकारी सर के द्वारा सभी को निर्देश दिया गया कि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़बी होने पर संबंधित के ऊपर करवाइए किया जाएगा। प्रबंधक निदेशक कॉपरेटिव बैंक को आदेश दिया गया विभागीय निर्देश का पालन करते हुए समय से सभी योग्य समिति को कैश क्रेडिट आज दे दिया जाए ताकि किसी भी समिति को परेशानी न हो। सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मिलर को नियमानुसार तुरंत एडवांस सीएमआर के समतुल्य जीपीएस युक्त वाहन से धान दिलवाया जाए और संबंधित मिलर को नियमुसार तुरंत पैक्स को अग्रिम सीएमआर देने को बोला गया इसमें किसी भी अस्तर से देरी ओर गड़बड़ी बर्दास्त नही होगी। सभी को निर्देश दिया गया कि हर हाल में बांका के सभी किसान को एमएसपी का लाभ मिलना चाहिए। सभी पैक्स को अपने दी गई न्यूनतम लक्ष्य को प्राप्त करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।