रेन फेड एरिया डेवलपमेन्ट के लिए मनियां एवं जमदाहा पंचायत का चयन
बांका में जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन के अंतर्गत रेन फेड एरिया डेवलपमेंट योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की...
बांका। एक संवाददाता सोमवार को जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला मिशन समिति अंशुल कुमार की अध्यक्षता में केन्द्र प्रायोजित राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन अन्तर्गत घटक योजना रेन फेड एरिया डेवलपमेन्ट (आरएडी) के क्रियान्वयन एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं उप निदेशक, (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण, बांका उपस्थित हुए। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रेन फेड एरिया डेवलपमेन्ट 2024-25 अन्तर्गत कटोरिया प्रखंड के मनियां एवं जमदाहा पंचायत को चयनित किया गया है. जिसमें लाभूकों की संख्या 220, कलस्टर की संख्या- 02 एवं 50 हेक्टेयर में इस कार्य को पूर्ण किया जाना है। कलस्टर निर्माण हेतु कृषकों का चयन कर लिया गया है। चयनित कृषकों को गाय पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन तथा फसल से संबंधित कार्यों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित सहायता अनुदान दिया जाएगा। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द इस योजना को क्रियान्वयन करना प्रारम्भ करें जिससे ससमय योजना पूर्ण हो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत लंबित ईकेवाईसी एवं शतप्रतिशत लाभुकों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेश दिया कि ई-केवाईसी से संबंधित कार्यों को बुधवार एवं गुरूवार को आप स्वयं एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी 02 समूह बनाकर धोरैया, बाराहाट एवं शम्भूगंज में लंबित पड़े कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।