अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी, 3.2 करोड़ रूपये राजस्व की वसूली
बांका। एक संवाददाता बांका। एक संवाददाता समाहर्ता, बांका, एवं पुलिस अधीक्षक, बांका के निर्देश पर शनिवार को बांका जिला अंतर्गत रजौन था
बांका। एक संवाददाता समाहर्ता, बांका, एवं पुलिस अधीक्षक, बांका के निर्देश पर शनिवार को बांका जिला अंतर्गत रजौन थानाक्षेत्र मे चानन नदी के सिंघनान, डरपा इत्यादि प्रतिबंधित बालूघाटो एवं बालू के अवैध परिवहन /भण्डारण वाले संवेदनशील स्थलों पर जिला खनन पदाधिकारी, बांका, खान निरीक्षक, बांका एवं रजौन थाना द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान टेकनी मोड़ के पास से लगभग 800 घनफिट अवैध बालू भण्डारण को जप्त किया गया। प्राथमिकी की कार्यवाई की जा रही है। जिला अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 मे माह अप्रैल 2024 से माह नवम्बर 2024 के अधतन तिथि तक जिला अंतर्गत अवैध खनन/ परिवहन/भण्डारण पर कुल 620 छापेमारी करते हुए कुल 178 प्राथमिकी दर्ज की गयी है, 304 वाहन जप्त की गयी है एवं दंड मद मे कुल 3.2 करोड़ रूपये राजस्व की वसूली की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।