Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBanka District 35 Exam Centers Conduct Matric Exams Peacefully with High Security

मैट्रिक परीक्षा: 532 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा के तहत विज्ञान व संगीत की छात्रों ने दी परीक्षामैट्रिक परीक्षा के तहत विज्ञान व संगीत की छात्रों ने दी परीक्षा बांका, नगर प्रतिनिधि जि

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 22 Feb 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा: 532 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

बांका, नगर प्रतिनिधि जिले के 35 परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के दोनों पालियों में कुल 532 छात्र छात्रा परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान व सैद्धांतिक विषय संगीत की परीक्षा हुई जबकि दूसरी पाली में विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की कोई शिकायत नहीं मिली है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास जहां धारा 144 लागू किया गया है। वहीं केंद्र परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए वरीय अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे है। शुक्रवार को परीक्षा के दोनों पाली में 30 हजार 31 परीक्षार्थियों की जगह 29,499 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली की संचालित परीक्षा में 15 हजार 774 परीक्षार्थी की जगह 15 हजार 183 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 291 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 14 हजार 557 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन महज 14,316 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 241 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें