बैंक के अधिकारियों संग डीएलएसए सचिव ने लोक अदालत को लेकर किया बैठक
बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता बांका सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एन.

बांका, एक संवाददाता। बांका सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एन.के त्रिपाठी के निर्देश पर डीएलएसए कार्यालय में सचिव सह सबजज राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के अग्रणी यूको बैंक समेत अन्य सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ ऋण वसूली को लेकर लंबी बैठक की गई।इस दौरान लंबे समय से लंबित वादों को सुलह के आधार पर समझौते कराकर ऋण वसूली का सेटलमेंट करने का दिशा निर्देश दिया गया।सभी बैंकिंग अधिकारियों को संबंधित थाना की पुलिस के सहयोग से सभी पक्षकारों को समय से नोटिस तामील कराकर केस का डिस्पोजल कराने के उद्देश्य से कार्य करने कहा गया।बैठक में लोक अदालत के दिन लगने वाले विभिन्न बेचों की जानकारी भी दी गई साथ ही हेल्पडेस्क पर पैनल अधिवक्ता और पीएलवी के साथ समाजसेवियों की टीम भी तैनात रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।