छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ रंगों का त्योहार होली
पेज चार की लीडपेज चार की लीड बांका नगर प्रतिनिधि जिलेभर में छिटपुट घटनाओं के बीच रंग, उमंग व उल्लास का महापर्व होली परंपरागत तरीके

बांका, नगर प्रतिनिधि। जिलेभर में छिटपुट घटनाओं के बीच रंग, उमंग व उल्लास का महापर्व होली परंपरागत तरीके से शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस दौरान लोगों ने जमकर होली खेली। जी भरकर एक दूसरे पर रंग व गुलाल उड़ाए। घर दरवाजे से लेकर चौक चौराहे व बाजार रंगों से सराबोर हो गया। युवा व बच्चे ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए सड़कों एवं गलियों में निकल एक दूसरे पर रंग डालकर एवं गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस बार होली का त्योहार जिलेभर में शुक्रवार व शनिवार दो दिन मनाया गया। हालांकि गुरुवार की रात्रि में होलिका दहन के बाद से ही धूल रंग व गुलाल खेलने का दौर शुरू हो गया था। कहीं कपड़े फाड़ तो कहीं तरह-तरह के बहरूपिए बनकर लोगों ने होली का आनंद लिया। इस दौरान लोग तीन दिनों तक पूरी तरह होली के रंग में रंगे रहे। इसमें बच्चे बड़े बूढ़े एवं महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह होली मिलन समारोह एवं फगुआ गीत का आयोजन हुआ। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में होली की चौपाल सजी। जहां लोग एकजुट होकर होली गीत गाने में मशगूल रहे। वही शाम में रंग व गुलाल से सराबोर होकर अपने मित्रों व रिश्तेदारों के घर पहुंचे। जहां एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर तरह-तरह के व्यंजन का स्वाद लिया। हालांकि होली के बीच ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अकीदत के साथ जुम्मे की नमाज अदा की। इस दौरान कई जगहों पर नमाज पढ़कर आ रहे नमाजियों पर हिंदुओं ने फूलों की बारिश की। तो कई जगह पर मुसलमानों ने हिंदू मुस्लिम एकता का मिसाल पेश करते हुए नमाजी होली की टोलियां के संग रंग व गुलाल उड़ाते हुए दिखाई दिए। होली का खुमार सड़कों तक ही सीमित नहीं रहा। बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसका असर देखने को मिला है। लोग व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक प्रोफाइल,इंस्टाग्राम एवं ट्विटर पर होली की रंग बिरंगी तस्वीरें पोस्ट कर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।