Hindi NewsBihar NewsBanka NewsATM Breakdown in Punjwara Causes Inconvenience to Locals Ahead of Festive Season

पंजवारा में केनरा बैंक का इकलौता एटीएम खराब रहने से परेशानी

पंजवारा बाजार में केनरा बैंक का एटीएम पिछले एक महीने से खराब पड़ा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। दीपावली से पहले एटीएम बंद होने के कारण ग्राहक और दुकानदार खरीदारी के लिए दूर जाना पड़ रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाWed, 4 Dec 2024 01:43 AM
share Share
Follow Us on

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा बाजार में केनरा बैंक का इकलौता एटीएम खराब रहने की स्थिति में लोगों को परेशानी झेलना पड़ रहा है।केनरा बैंक पंजवारा शाखा के सामने इसी बैंक का एटीएम स्थापित है।पंजवारा में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक का यह इकलौता एटीएम है। लोगों को इस एटीएम से बहुत सहूलियत मिलती है।लेकिन दीपावली से ठीक पहले से एटीएम ने यहां दगा दे दिया है।जो अब तक खराब ही पड़ा हुआ है।एटीएम का शटर डाउन पड़ा है।जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पंजवारा बाजार में स्थित एकमात्र राष्ट्रीय बैंक का एटीएम पिछले एक महीने से ज्यादा समय से खराब रहने से बंद पड़ा हुआ है।जिसकी वजह से बैंक के ग्राहकों एवं बाजार में खरीदारी करने आए हुए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शादी-ब्याह का मौसम होने के कारण अधिकतर लोग एटीएम का उपयोग कर बाजार में खरीदारी करने पहुंचते है।जो एटीएम की खराबी के कारण पैसों की निकासी नहीं कर पाते और उन्हें पंजवारा से दूर बौंसी या गोड्डा खरीदारी करने और पैसों की निकासी करने जाना पड़ता है।जिसके कारण एटीएम कार्ड धारकों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायियों को भी नुकसान हो रहा है।शाखा प्रबंधक ऋषि कुमार ने बताया कि एटीएम मशीन में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है। प्रबंधन को सूचित किया गया है।ठीक होते ही सेवा बहाल कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें