Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAraria Three killed by Corona in Nepal

अररिया: नेपाल में कोरोना से तीन की मौत

जोगबनी (अररिया)(हि प्र)।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 5 Sep 2020 03:23 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद विराटनगर महानगर की दो महिलाओं की मौत हो गई है।

एक की मौत विराटनगर के कोशी अस्पताल में और दूसरी की मौत बीपी कोइराला इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज धरान में हुई।

विराटनगर मेट्रोपॉलिटन सिटी -4 की 64 वर्षीया एक महिला को बुखार, दस्त और सांस लेने की समस्या के कारण उसे इलाज के लिए कोशी अस्पताल ले जाया गया। भर्ती करने के बाद इलाज भी शुरू किया गया। उसका इलाज शुरू किया गया। लेकिन शनिवार शाम उनकी मौत हो गई। महिला की मौत के 12 घंटे बाद रिपोर्ट सकारात्मक आई, जिसे स्वाब एकत्र करने के बाद परीक्षण के लिए भेजा गया था।

बिराटनगर  -11 की एक 43 वर्षीया महिला की शुक्रवार शाम मौत हो गई । इसके अलावा शनिवार को दिन 11 बजे बिराटनगर के कोशी अस्पताल से कोभीड उपचार क्रेंद्र के लिए रेफर 52 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है । मृतक धनपाल गाउपालिका का रहने वाला था ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें