बांका : आग तापने के दौरान एएनएम झुलसी, पटना रेफर
बेलहर के खरौंधा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गैस चूल्हा हीटर से आग तापते समय एएनएम कल्पना कुमारी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना रात साढ़े दस बजे हुई, जब उनके कपड़ों में आग लग गई। उन्हें बेलहर...
बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के खरौंधा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित आवासीय कमरे में गैस चूल्हा हीटर से आग तापने के दौरान गुरुवार की रात अस्पताल की एएनएम कल्पना कुमारी झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिन्हें इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने जख्मी एएनएम को बर्न एम्स अस्पताल पटना रेफर कर दिया। घटना गुरुवार की साढ़े दस बजे रात की बताई जाती है। बताया गया की गुरुवार की रात कल्पना कुमारी का पति और पुत्र एक कमरे में सोया था। जबकि बरामदे में सोई एएनएम कल्पना कुमारी गैस हीटर में आग ताप रही थी। इसी दौरान उनके कपड़े में आग पकड़ लिया और पूरे शरीर को चपेट में ले लिया। इसके बाद शोर मचाकर पति और पुत्र को जगाई और खुद ही एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।