Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAnger Over Water Supply Issues in Raipura Village Nala Jal Scheme Fails to Deliver

शंभूगंज के रायपुरा गांव में आजतक नहीं पहुंचा नल जल योजना

बोले बांका पेजबोले बांका पेज चापनल व कुंआ से लोग भरते हैं पानी गर्मी में जल स्तर नीचे जाने के बाद ग्रामीण हो जाते हैं परेशान जनप्रतिनिधि से

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 14 Jan 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on

शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के रायपुरा गांव में सात निश्चय योजना का हर घर नल - जल नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। कुरमा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में अधिकांश घर नल जल योजना से बंचित हैं। खासकर गर्मी माह में पेयजल की एक नई समस्या उत्पन्न हो जाती है। ग्रीष्म ऋतु में भू-जल स्तर काफी नीचे चले जाने से पानी की किल्लत बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी किनारे बसे गांवों में पहले पेयजल की कोई कमी नहीं होती थी। लेकिन बालू माफियाओं द्वारा नदी की सीना को चीरकर खनन करने से जल स्तर काफी नीचे चला गया है। बताया कि सरकार द्वारा सात निश्चय योजना में सबसे महत्वपूर्ण नल जल - योजना है। जिसमें पार्ट टू शुरू हो जाने के बाद भी गांव में नल जल नहीं पहुंचा है। जबकि इस योजना के प्रारंभ के लिए भी कभी सुगबुगाहट भी नहीं हो रही है। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारी तक सुस्त पड़ गए हैं। गांव की करीब सौ घरों की आबादी में 80 घरों में नल जल का कनेक्शन नहीं पहुंचा। वहीं बंशीपुर से कुछ घरों को पेयजलापूर्ति उपलब्ध हो रही है। लेकिन गांव के तीन हिस्से की आबादी को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिलने से ग्रामीणों में घोर नाराजगी छा गई है। लेकिन अब तक कोई मसीहा दिखाई नहीं दे रहा है। गांव के वार्ड सदस्य उमेश्वर मंडल ने बताया कि प्रखंड स्तर के अधिकारी से कई बार समस्या की समाधान करने की गुहार लगाई। लेकिन आज तक कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से नल जल की महत्वपूर्ण योजना की मांग की है।

कोट:

नल जल योजना के लाभ से वंचित छूटे हुए सभी जगहों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रयासरत हैं। जल्द से जल्द इन गांवों में काम किया जाएगा

रमेश कुमार,कनीय अभियंता, पीएचईडी बांका

बोले ग्रामीण

(1) रायपुरा गांव में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से खासकर गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या बढ़ जाती है। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ गांव के अंतिम घर तक पहुंचना चाहिए --

चंद्रमणि झा

((2) गांव में नल - जल का बोरिंग, जल मीनार, पाइप लाइन जल्द से जल्द बिछाया जाए । ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है। यदि यथाशीघ्र इस योजना का लाभ नहीं मिलने पर आगामी विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देगी -

सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना जी

(3) रायपुरा गांव में नल जल योजना को धरातल पर लाने का प्रयास किया ‌। लेकिन शंभूगंंज में कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। जिससे ठंड के मौसम में भी पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है --

वार्ड सदस्य उमेश्वर मंडल

(4) रायपुरा गांव में नल जल का कनेक्शन भी नहीं पहुंचा है ‌। क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सरकार द्वारा स्थल का यथाशीघ्र चयन कर नल जल का लाभ सभी लोगों को मिलना चाहिए। गर्मी के मौसम में चापानल भी पानी का साथ छोड़ देता है। जिससे पेयजल के लिए हाहाकार मच जाता है -- ग्रामीण किसान अजय राय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें