Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAncient Waterfall Fair Attracts Thousands Cultural Celebrations and Local Delights

झरना मेला में दूसरे दिन भी उमड़ती रही भीड़, लोगों ने की जमकर खरीदारी

फुल्लीडुमर। निज प्रतिनिधिफुल्लीडुमर। निज प्रतिनिधि प्रखंड के सादपुर पंचायत अंतर्गत प्राचीन झरना मेले में मनोरंजन के विभिन्न तरह के साधन क्षेत्रीय लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 16 Jan 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on

फुल्लीडुमर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सादपुर पंचायत अंतर्गत प्राचीन झरना मेले में मनोरंजन के विभिन्न तरह के साधन क्षेत्रीय लोगों को आकर्षित कर रहा है। जंगल-पहाड़ों के मनोरम वादियों के बीच में लगे मेला क्षेत्र गुलजार हो रहा है। मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले इस प्राचीन मेले में दूसरे दिन भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ती रही। बुधवार को झरना मेला में आये हजारो की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने झरना कुंड में स्नान- ध्यान कर झरना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं मेले में काफी संख्या में भीड़ देखी गई। इस मेले में मिकी हाउस, ब्रेक डांस, झूला,जंपिंग डांस आदि में लोगों की काफी भीड़ लगी रही। इसके अलावा मेला परिसर में तरह-तरह की श्रृंगार की दुकानें, नाश्ता, मिठाई की दर्जनों दुकाने सजी है। जहां मेला आये चाट, मिठाई का जमकर लुफ्त उठाया। इसके अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित परंपरागत घरेलू सामान एवं जरूरत के काम आने वाले औजारों की खरीद बिक्री के लिए भारी भीड़ लगी है। जश्न झरना मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय मंडल, सचिव उपेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष रणधीर कुमार, त्रिलोकी महतो सहित समिति दर्जनों वोलेंटियर मेला को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें