Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAmarpur Street Vendors Clash with Authorities Over Encroachment Removal

बांका : नगर प्रशासन ने गोला चौक से हटाया अतिक्रमण

हिंदुस्तान असर: अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर के गोला चौक पर पुनः सब्जी

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 15 Nov 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on

हिंदुस्तान असर: अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|

अमरपुर शहर के गोला चौक पर पुनः सब्जी की दुकानें लगने की खबर हिन्दुस्तान अखबार में छपते ही नगर प्रशासन हरकत में आया तथा गुरूवार की सुबह अधिकारी एवं कर्मचारी अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। हालांकि इस दौरान नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह को सब्जी विक्रेताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जिससे कुछ देर तक चौक पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। मालूम हो कि मंगलवार को हिंदुस्तान अख़बार में शहर के मुख्य चौक-चौराहों पर अतिक्रमण के कारण जाम लगने की खबर छपते ही डीएम के निर्देश पर एसडीएम अविनाश कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार ने अमरपुर पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया तथा अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए भविष्य में सड़क पर दुकान नहीं लगाने की बात कही। लेकिन एसडीएम के जाते ही पुनः सड़क पर सब्जी की दुकानें लगा दी गई। गुरुवार को नपं के कार्यपालक पदाधिकारी एवं कर्मचारी ने सड़क पर लगी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया।‌ लेकिन दुकानदारों ने अपनी दुकान नहीं हटाई। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी वहां पहुंचे तथा अतिक्रमण हटाने का प्रयास करने लगे। इस पर दुकानदार उग्र हो गए तथा उनसे स्थायी दुकान की मांग करते हुए उनसे उलझ गए। दुकानदारों का आक्रोश बढ़ता देख अधिकारी एवं कर्मचारी वहां से निकल गए। कुछ देर तक तो दुकानदारों ने दुकान नहीं लगाई लेकिन फिर सभी ने अपनी दुकानें सजा ली। इधर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने सभी अतिक्रमणकारियों को चौक से दुकानें हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी ने भी दुकान लगाई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें