Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAmarpur Sanitation Improvement New Urinal Inaugurated to Enhance Public Hygiene

नगर पंचायत में यूरिनल का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत में वर्षों से शौचालय एवं यूरिनल की मांग अब धीरे-धीरे पूरी होने लगी है।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 18 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत में यूरिनल का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत में वर्षों से शौचालय एवं यूरिनल की मांग अब धीरे-धीरे पूरी होने लगी है। गुरुवार को वार्ड नंबर 13 में बने यूरिनल का मुख्य पार्षद रीता साहा ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अमरपुर बाजार में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं। पूर्व में बाजार में कहीं भी शौचालय या यूरिनल की सुविधा नहीं थी। लेकिन उनके कार्यकाल में राजस्व कचहरी परिसर में शौचालय एवं स्नानघर का निर्माण कराया गया तथा अब वार्ड नंबर 13 में यूरिनल का निर्माण हुआ। अब बाजार आने वाले या शहर के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने कहा कि दो लाख की लागत से बने इस यूरिनल के बन जाने से अब हाट-बाजार करने वाले लोगों खासकर महिलाओं की परेशानी समाप्त हो गई है। मुख्य पार्षद ने कहा कि इस तरह का यूरिनल एवं शौचालय पूरे शहर में जगह-जगह बनाया जाएगा। इस मौके पर कई वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी राजेश कुमार साहा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें