Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAmarpur Police Week Awareness Rally Against Drug Abuse

अमरपुर: पुलिस सप्ताह दिवस पर स्कूली बच्चों संग निकाली जागरूकता रैली

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना में शनिवार से पुलिस सप्ताह दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके तहत न

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 23 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
अमरपुर: पुलिस सप्ताह दिवस पर स्कूली बच्चों संग निकाली जागरूकता रैली

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना में शनिवार से पुलिस सप्ताह दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके तहत नशा मुक्ति के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए एबी एसेन्ट स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ पुलिस ने रैली निकाली। पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के साथ छात्र छात्राओं, स्कूल के प्रबंध निदेशक मणिकांत साह तथा शिक्षकों ने रैली निकाली जो गोला चौक, बस स्टैंड, पुरानी चौक होते हुए थाना पहुंची, इस दौरान बच्चों ने हम सबने ठाना है, नशा मुक्त बिहार बनाना है, नशे का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर-परिवार आदि स्लोगन लिख कर तथा नारे लगा कर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। इसके पूर्व साइबर अपराध एवं साइबर अटैक को लेकर मुख्यालय से वीसी के माध्यम से पुलिस अधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, विक्की कुमार समेत सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें