पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
अमरपुर पुलिस ने सादपुर गांव से चोरी की बाइक बरामद की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सन्नी कुमार ने चोरी की बाइक अपने घर में छिपा रखी थी। पुलिस ने उसे पकड़ा और उसके घर से...
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सादपुर गांव से चोरी की बाइक बरामद की है तथा इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सादपुर गांव के सन्नी कुमार ने अपने घर में चोरी की बाइक छिपा रखी है। सूचना मिलते ही दारोगा विक्की कुमार सशस्त्र बलों के साथ उसके गांव में छापामारी के लिए पहुंचे। पुलिस को देखते ही सन्नी कुमार घर से भागने लगा। पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके घर में छापामारी की जहां एक बाइक खड़ी मिली। उन्होंने गाड़ी के कागजात की मांग की लेकिन वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। पुलिस के पूछने पर सन्नी कुमार ने बताया कि उसने भागलपुर के एक व्यक्ति से बाइक खरीदी है तथा वह खुद भी बाइक बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे। पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।