सड़क की जांच करने पहुंचे अधिकारी, संवेदक को दिए निर्देश
अमरपुर के गोरगामा पंचायत के रानीकित्ता से कजरा तक बनी सड़क टूट गई है। ग्रामीणों ने घटिया कार्य का आरोप लगाया। अधिकारियों ने सड़क की जांच की और कहा कि सड़क की स्थिति ठीक है, लेकिन गिट्टी उखड़ गई है।...
अमरपुर । निज संवाददाता| अमरपुर के गोरगामा पंचायत के रानीकित्ता से अठमाहा होते हुए कजरा तक बनी सड़क के टूट जाने की खबर छपते ही ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी तथा सोमवार को अधिकारी सड़क की जांच करने अठमाहा पहुंचे। विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रीतम कुमार एवं सहायक अभियंता ब्रह्मदेव प्रसाद ने सड़क की जांच की। सहायक अभियंता ने बताया कि अठमाहा गांव से कजरा जाने वाली सड़क पर कुछ दूर तक सड़क पर गिट्टी गिरी हुई थी। उन्होंने बताया कि सड़क की स्थिति ठीक है लेकिन सड़क पर बाद में गिरी गिट्टी ठंड एवं ट्रैक्टर चलने की वजह से उखड़ गई। उन्होंने कहा कि काम में कुछ कमी पाई गई है, संवेदक को तुरंत इसे ठीक करने का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि रानीकित्ता से अठमाहा होते हुए कजरा तक मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 4.85 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया। ग्रामीणों ने इसमें घटिया कार्य होने का आरोप लगाया था। अधिकारियों ने सड़क की जांच कर संवेदक को क्लीन चिट दे दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।