Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAmarpur Municipality Meeting Addresses Local Issues and Community Welfare

नगर पंचायत की बैठक में विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा

अमरपुर नगर पंचायत की सामान्य बैठक में वार्ड पार्षदों ने आंगनबाड़ी केंद्रों की कमी, चोरी की घटनाएं, और छठ घाटों की सफाई पर चर्चा की। मुख्य पार्षद ने सीडीपीओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। पार्षदों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 17 Dec 2024 12:17 AM
share Share
Follow Us on

अमरपुर । निज संवाददाता अमरपुर नगर पंचायत के सभा कक्ष में वार्ड पार्षदों की सामान्य बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नपं की मुख्य पार्षद रीता साहा ने की। बैठक में वार्ड पार्षदों ने वार्ड नंबर छह एवं दस में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं रहने की बात उठाई तथा इसके लिए डीएम से मिलने का प्रस्ताव दिया। बैठक में सीडीपीओ के नहीं आने पर मुख्य पार्षद ने नाराजगी जताई तथा उनसे स्पष्टीकरण पूछने की बात कही। शहरी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए पार्षदों ने बंद पड़े सभी सोलर लाइट को चालू करने का प्रस्ताव दिया। वार्ड पार्षदों ने वर्ष 23 एवं वर्ष 24 में छठ घाटों की सफाई में हुए खर्च का हिसाब मांगा। पार्षद पंकज दास ने बढ़ती ठंड को देखते हुए दिसंबर महीने में ही अच्छी क्वालिटी का कंबल खरीद कर उसे गरीबों के बीच वितरण करने की बात कही। वार्ड पार्षद नीलम कुमारी झा ने खराब पड़े चापाकल की मरम्मती कराने की मांग की। बैठक में नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, सभी वार्ड पार्षद एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें