बुलडोजर चला कर प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, बाइपास निर्माण कार्य में आएगी तेजी
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में बाइपास निर्माण में अतिक्रमण के कारण आ रही रूकावट को दूर करने के लिए शुक्रवार को
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर में बाइपास निर्माण में अतिक्रमण के कारण आ रही रूकावट को दूर करने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों ने चपरी गांव में बुलडोजर चलवाया तथा अतिक्रमण हटवाया। अमरपुर की सीओ रजनी कुमारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राजीव रंजन, पथ निर्माण विभाग के एसडीओ बिनोद कुमार एवं विभाग के कनीय अभियंता अनुपम कुमार बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं जेसीबी तथा ट्रैक्टर के साथ चपरी गांव पहुंचे। हालांकि पूर्व से अतिक्रमण हटाने की नोटिस मिल जाने के कारण ग्रामीण खुद ही अतिक्रमण हटा रहे थे लेकिन अधिकारियों के पहुंचने के बाद बुलडोजर ने अपना काम शुरू कर दिया। सीओ ने बताया कि पहले चरण में गांव के 14 लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया गया था। लेकिन इन लोगों ने घर हटाने में विलंब किया, इस वजह से अधिकारियों को आना पड़ा। बुलडोजर ने चपरी मोड़ से ही पक्के मकान, शौचालय आदि को तोड़ना शुरू कर दिया, देखते ही देखते कई मकान जमींदोज हो गए। इस दौरान ग्रामीणों एवं अधिकारियों के बीच हल्की झड़प हुई लेकिन अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। गांव के सदानंद चौधरी ने अपने घर को तोड़ने के पहले कहा कि करीब छह माह पूर्व उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास बनाने के लिए रूपए मिले थे। तीन माह पूर्व अमीन के द्वारा नापी करने के बाद उन्होंने आवास निर्माण का काम शुरू किया। लेकिन अब साजिश के तहत उनके मकान को भी तोड़ा जा रहा है। मालूम हो कि सरकार द्वारा अमरपुर में बाइपास की स्वीकृति मिली थी जो अमरपुर के सिउड़ी मोड़ से दिग्घी पोखर, चपरी मोड़ होते हुए कुल्हरिया मोड़ बनेगी। इसमें रास्ते में आने वाले अवरोधों को हटाने के लिए जिला प्रशासन अब पूरी तरह तत्पर हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि बाकी बचे जगहों पर भी जल्द ही अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।