Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAmarpur Begins Search for Vegetable Market Land Amidst Traffic Issues

अमरपुर में सब्जी मंडी के लिए जमीन की खोज शुरू, एसडीएम ने किया निरीक्षण

बोले बांका असर:बोले बांका असर: अमरपुर में सब्जी मंडी के लिए जमीन की खोज शुरू, एसडीएम ने किया निरीक्षण अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमर

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 8 Feb 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
अमरपुर में सब्जी मंडी के लिए जमीन की खोज शुरू, एसडीएम ने किया निरीक्षण

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर में सब्जी मंडी के लिए जमीन की खोज शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को एसडीएम अविनाश कुमार एवं एसडीपीओ विपिन बिहारी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ अमरपुर में सब्जी मंडी के लिए जमीन, पेट्रोल पंप के कागजातों एवं नगर पंचायत द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की जांच की। मालूम हो कि पिछले 28 जनवरी को हिंदुस्तान अखबार में "कौन समझेगा सब्जी विक्रेताओं का दर्द" शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। इस खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। एसडीएम ने कहा कि अमरपुर में जाम की समस्या को देखते हुए कई बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया लेकिन अब इन सब्जी विक्रेताओं को स्थायी जगह देने पर प्रशासन विचार कर रहा है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार साहा ने राजस्व कचहरी परिसर में खाली पड़ी सरकारी जमीन दिखाई। उन्होंने दशकों पूर्व बने जर्जर भवन को ध्वस्त कर जमीन खाली कराने की मांग की ताकि इस जगह का सदुपयोग किया जा सके। एसडीएम ने जमीन देख संतुष्टि व्यक्त की तथा जर्जर भवन को हटाने का प्रस्ताव देने की बात कही। दोनों अधिकारियों ने नगर पंचायत द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा कहा कि इस शौचालय के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है तथा यह बेहतरीन बना है। दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र के पेट्रोल पंप के कागजातों की जांच की तथा कहा कि सभी जगह कागजात सही पाए गए। उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट जिला पदाधिकारी को दी जाएगी। एसडीएम एवं एसडीपीओ ने अमरपुर के सभी परीक्षा केंद्रों की भी जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें