बांका : शहर से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी
अमरपुर में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। हिंदुस्तान अख़बार में प्रकाशित खबर के बाद, एसडीएम अविनाश कुमार और अन्य अधिकारियों ने गोला चौक और बस स्टैंड पर अतिक्रमण...
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर में अतिक्रमण के कारण अक्सर लगने वाले जाम को लेकर हिंदुस्तान अख़बार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाया। मालूम हो कि हिंदुस्तान अख़बार में "अमरपुर में जाम ही जाम, लोग परेशान " शीर्षक से खबर छपने के बाद जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लिया। मंगलवार को एसडीएम अविनाश कुमार एवं ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार, यातायात प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी सदलबल अमरपुर पहुंचे तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार, विक्की कुमार, सतीश सिंह आदि के साथ मिलकर गोला चौक पर सब्जी दुकानों एवं सड़क किनारे खड़ी ऑटो को वहां से हटवाया। इसके बाद गोला चौक से पुरानी चौक तक सड़क किनारे लगी दुकानों को भी हटाया। इसके बाद अधिकारियों की टीम बस स्टैंड पर पहुंची तथा वहां भी अतिक्रमण हटाया। प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई। लोगों ने नगर पंचायत के बुलडोजर से अतिक्रमण हटाते देख खुद ही बांस-बल्ला हटाने लगे। एसडीएम ने सभी अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि डीएम अंशुल कुमार ने उन्हें अमरपुर शहर में सड़क पर लगी दुकानों एवं सड़क किनारे खड़े ऑटो आदि को हटा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि दोबारा अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।