Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाAllegations of Negligence After Newborn Dies at Shambhujanj Health Center

शंभूगंज सीएचसी में नवजात की मौत , अस्पताल कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता गुरुवार की शाम सीएचसी शंभूगंज में एक नवजात की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल कर्मियों

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 22 Nov 2024 01:22 AM
share Share

शंभूगंज ( बांका ) एक संवाददाता गुरुवार की शाम सीएचसी शंभूगंज में एक नवजात की मौत हो जाने पर परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक सहित कर्मियों के खिलाफ पीड़ित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पीड़िता गोपालपुर गांव की प्रसुता सविता देवी , पति धनंजय मंडल सहित अन्य ने बताया कि प्रसव के लिए गुरुवार की सुबह 10 बजे अस्पताल आए। पुरूष डाक्टर ने जांच करने के बाद स्थिति सामान्य होने की बात कह भर्ती कर लिया। प्रसव पीड़ा अधिक होने लगा तो एएनएम अथवा डाक्टर ने लापरवाही बरतने का काम किया। शाम के करीब चार बजे एक पुत्र का जन्म हुआ। नवजात की स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने आक्सीजन लगा दिया। कुछ देर बाद मृत होने की सूचना दी। जिस पर परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा मचाने लगा। अस्पताल प्रभारी डाक्टर अजय शर्मा ने किसी तरह समझा बुझा कर शांत किया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर अशोक कुमार ने स्टील बर्थ यानि शिशु के मृत पैदा होने की बात कही है। अस्पताल में बीते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम में पंकज कुमार ने सीएचसी निरीक्षण के दौरान महिला सहित अन्य डाक्टरों की कमी पर पटना रिपोर्ट तलब किया। इधर महिला डाक्टर के अभाव में अस्पताल पहुंचने गर्भवती महिलाओं को पुरूष डाक्टर के सामने संकोच होती है।

कोट:

नवजात की मौत के बाद परिजनों से समझाकर भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

अजय शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, शंभूगंज

बंधुआ कुराबा से दो वारंटी गिरफ्तार

बौसी। निज संवाददाता

बंधुआ कुरावा पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के खरौनी गांव से वारंटी कन्हाई साह और संतोष साह दोनों गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें