शराब चेकिंग कर रही उत्पाद की टीम को शराब तस्कर ने वाहन से मारी टक्कर
एसआई सहित तीन जख्मी एसआई सहित तीन जख्मी एक तस्कर के साथ 800 लीटर शराब जब्त बौंसी के सांझोतरी चेकपोस्ट की घटना शुक्रवार शाम की
बौसी, निज संवाददाता। भागलपुर दुमका नेशनल हाईवे पर मध्य निषेध विभाग के सांझोतरी चेक पोस्ट पर शराब तस्करों के वाहन के धक्के से उत्पाद विभाग के कर्मी जख्मी हो गए। घटना शुक्रवार शाम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य विभाग को एक सूचना मिली थी कि शराब तस्कर शराब लेकर आने वाले हैं। इसके बाद विभाग के एसआई उपेंद्र मंडल, होमगार्ड के जवान छोटेलाल राय और अमरजीत कुमार बिहार झारखंड बॉर्डर के पास तैनात थे। हंसडीहा की तरह से आ रहे पिकअप वाहन का वीडियो बना रहे थे तथा उक्त पिकअप पर शराब होने का संदेह था। उक्त पिकअप मध्य निषेध के वाहन में टक्कर मार दी। इस हादसे में उपरोक्त तीनों ही कर्मी जख्मी हो गए। हालांकि मध्य निषेध के कर्मियों ने मुस्तैदी के साथ शराब लदे पिकअप को जब्त कर लिया साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन की तलाशी लेने पर करीब 800 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। मामले में शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी ओर गंभीर रूप से जख्मी तीनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ उत्तम कुमार द्वारा इलाज के बाद पुलिस पदाधिकारी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। एक्साइज सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि घटना के बाद जख्मी एसआई को बेहतर इलाज भागलपुर में चल रहा है वह खतरे से बाहर है।
काव्यांजलि का आयोजन कल होगा मंदार में
बौंसी । निज संवाददाता
अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद और जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा काव्यांजलि का कार्यक्रम मंदार के समीप अवंतिका नाथ मंदिर परिसर मे रविवार को आयोजित होगी। जानकारी देते हुए आयोजन समिति से जुड़े कवि अचल भारती और इतिहासकार उदेयश रवि ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंग क्षेत्र के कवियों और इतिहासकारों को एक मंच पर लाना है। इसका उद्देश्य भ्रमण के साथ-साथ कवियों और इतिहासकारों के रचनाओं का पठन एवं श्रवण करना भी है। उल्लेखनी है कि साहित्य मनीषी आनंद शंकर माधवन की कर्मस्थली मंदार पर्वत के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जो उनके प्रति एक काव्य श्रद्धांजलि भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।