Hindi NewsBihar NewsBanka NewsAdivasi Women in Khasia Village Report Attack and Eviction by Armed Individuals in Jharkhand

आदिवासियों का झोपड़ी उजाड़ देने का आरोप

आदिवासी महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची थानाआदिवासी महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची थाना - जमुई जिले के हैं सभी आरोपी बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 9 Feb 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
आदिवासियों का झोपड़ी उजाड़ देने का आरोप

बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खसिया गांव की दर्जनों आदिवासी महिलाएं शनिवार को शिकायत लेकर थाना पहुंच कर जमुई जिले के कुछ लोगों पर उनकी झोपड़ी उखाड़ देने का आरोप लगाई। इस संबंध में महिलाओं ने थाना में आवेदन दिया। खसिया गांव की श्रीमती किस्कू, मझली देवी, सोनी मुर्मू, अनिता देवी, खुशबू देवी, नीतू देवी, जूही देवी, बड़की देवी, ममता देवी, मुन्नी देवी, गंगिया देवी आदि ने आवेदन में कहा है की सभी महिलाएं खड़िया गांव के बाहर सरकारी पथरीली जमीन पर झोपड़ी बना कर रहते हैं और किसी तरह जीवन यापन करते हैं। शुक्रवार को जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत शिवसोना गांव के कई लोग हर्वे हथियार से लैश होकर जमीन पर आए और गाली गलौज करने लगे। आरोपी लोग सभी का झोपड़ी उजाड़ने लगे और हथियार का भय दिखाकर धमकी दिया की यहां से सब भाग जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इसके बाद हम सब डर से वहां से भाग गए। आदिवासी महिलाओं ने कहा है की आरोपी लोग सभी झोपड़ी उखाड़कर ट्रैकट पर लाद कर ले गए। जिससे हम लोग बेघर हो गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें