Hindi Newsबिहार न्यूज़बांकाAccident on National Highway 333 E-Rickshaw Collides with Sand-Laden Vehicle Several Injured

जुगाड़ गाड़ी और टोटो की टक्कर में करीब आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधिपंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा-भेड़ा मोड़ नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के रकौली मोड़ के पास शुक्रवार

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 23 Nov 2024 01:46 AM
share Share

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि पंजवारा-भेड़ा मोड़ नेशनल हाईवे 333 ए मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के रकौली मोड़ के पास शुक्रवार को एक बालू लदे जुगाड़ गाड़ी ने यात्रियों से भरी एक टोटो में टक्कर मार दी।इस घटना में विवाह समारोह से लौट रहे टोटो पर सवार महिला बच्चे समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सभी घायल सीमावर्ती झारखण्ड के गोड्डा के गोढ़ी मोहल्ले के रहने वाले थे जो रजौन थाना क्षेत्र के मोरामा से एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।इसी दौरान रकौली मोड़ के पास बालू लदे जुगाड़ गाड़ी की टक्कर टोटो रिक्शा से हो गई।जिसमें ई रिक्शा पर सवार सभी लोग घायल हो गए।वहीं स्थानीय लोगों ने घायलों को ईलाज हेतु अन्य वाहन से गोड्डा भेज दिया गया।जबकि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने ई रिक्शा के ड्राइवर रजौन थाना क्षेत्र के मोरामा निवासी रितेश यादव को प्राथमिक उपचार हेतु हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा पहुँचाया।घटना में ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें